बर्मामाइंस में किन्नर ने फांसी लगाई, काम बंद होने से आर्थिक तंगी की शिकार

Jamshedpur, 9 May : बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी आश्रम के पास रहने वाली आलिया किन्नर ने रविवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पाकर बर्मामाइंस पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बस्ती में रहने वाले किन्नरों ने बताया कि आलिया ही नहीं बल्कि सभी किन्नर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उनके पास खाने पीने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। उनकी मदद भी कोई नहीं कर रहा है। किन्नरों ने बताया कि वे इन दिनों आम तोड़कर उसे पानी में उबालकर किसी तरह से अपना पेट पाल रहे हैं। इसके अलावा उनके पास और दूसरा कोई चारा नहीं है। बाहर नहीं जा सकते हैं। कोरोनाकाल में मांग कर खाना भी उनके लिए दूभर हो गया है। उन पर शहर के लोग भी दया नहीं कर रहे हैं। पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि अभी जांच की जा रही है।

Share this News...