Jamhedpur,5 May: आज बिष्टुपुर शाम 3:00 बजे ओम टावर की सातवीं मंजिल से कूदकर राउरकेला के रहने वाले कारोबारी बिल्डर 38 वर्षीय राहुल कुमार अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली । मृतक का शव टीएमएच शीतगृह में रखा गया है। बताया जाता है कि राहुल अग्रवाल 4 मई की रात एक होटल में आकर रुका हुआ था. होटल के कमरा नंबर 101 में रह रहा था.आज वह होटल से निकला और पास में स्थित ओम टावर की उक्त मंजिल पर पहुंचा और कूद गया। टावर के बगल में लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ा हुआ पाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और कानूनी प्रक्रिया करने के बाद शव को टीएमएच में सुरक्षित रख दिया.घटना से पहले उसने अपने भाई को मोबाइल से सुसाइडल की जानकारी दी । राहुल कुमार अग्रवाल के खिलाफ उसकी पत्नी आशियाना गार्डन सोनारी निवासी वर्षा अग्रवाल ने दहेज प्रताड़ना का मामला फरवरी माह में दर्ज कराया था. उसका आरोप था कि दहेज के लिए पति और उनके परिवार द्वारा मिलकर रुपए की मांग की जाती है, शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है.वर्षा के दो बच्चे हैं. वर्षा के पिता प्रदीप कुमार चूड़ीवाला है .मामला दर्ज होने के बाद न्यायालय में मुकदमा चल रहा था .बताया जाता है कि उसी सिलसिले में वह शहर आया था. वर्षा की शादी राहुल के साथ वर्ष 12 में हुई थी.घटना की सूचना परिवार के लोगों को दे दी गई है .सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग देर रात शहर पहुंचे जिनके द्वारा बिस्टुपुर थाना में शिकायत करने की सूचना है।