शहर में ‘सुग्गा : द ऑनेस्ट टैक्सी’ की 16 को लांचिंग

राइडर और ड्राइवर दोनो को हर तरह की सुविधा देने को कटिबद्ध- विकास सिंह

जमशेदपुर : शहरवासी जल्द ही और एक कार कैब की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. ‘सुग्गा : द ऑनेस्ट टैक्सी’ के नाम से शुरु हो रही सेवा की विधिवत लांचिंग शनिवार, 16 मार्च को होगी. उक्त सेवा के तहत कई नई सुविधा लोगों को मिलेगी, जो पहले नहीं था. उक्त जानकारी आज साकची कालीमाटी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में सुग्गा वेंचर प्रा. लि. के संस्थापक सह निदेशक विकास सिंह, अनुराग गौतम, विशाल मिश्रा, तथा सुमित मेहरा ने दी. मौके पर कंपनी के सीईओ हरजीत सिंह, आयुष, सीए मनीश मूनका, भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि इस नये वेंटर में राजीव झा( कनाडा) और एनिमेशन फील्ड के देश के जाने माने विशेषज्ञ सुमित मेहरा का भी सहयोग मिल रहा है। लौहनगरी में इसे लांच करने के उपरांत दो तीन दिन बाद रांची में और अप्रैल के पहले सप्ताह में दिल्ली में इसकी राष्ट्रव्यापी लांचिंग होगी।.
विकास सिंह ने विस्तार से इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सेवा की विशेषता होगी कि इसमें किसी तरह की ठगी नहीं होगी। राइडर से उसकी राइड की वाजिक भाड़ा ही लिया जाएगा। यह हमारे वेबसाइस पर पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध होगा। उन्होंने अपने एक अनुभव को साझा करते हुए कहा कि हम ड्राइवरों का पूराख्याल रखेंगे। देखा गया है कि इस तरह के वेंचर में ड्राइवरों का ध्यान नहीं रखा जाता है। उन्होंने यह भी वादा किया कि राइड कैंसिल न्यूनतम होगी। ड्राइवर को ड्राइव कैंसिल करने का अधिकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ड्राइवरों के लिये पेंशन सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि 18 साल की उम्र में यदि कोई ड्राइवरउनके साथ जुड़ता है तो 65 साल की उम्र में रिटायर होने पर उसे 7.3 करोड़ रुपये का पेंशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा मार्जिन केवल पांच प्रतिशत का होगा।।
विकास सिंह ने कहा कि ‘सुग्गा’ लांच के प्रथम माह रोजाना एक लक्की उपभोक्ता को फ्री लग्जरी राइड देगी. बीएमडब्ल्यू, बेंटली फ्लाइंग जैसी लग्जरी गाडि?ों में सफर करने का मौका उन्हें मिलेगा. यह ऑफर उन सभी शहरों में लागू होगी जहां सुग्गा लांच की जाएगी. इसके अलावा ‘सुग्गा’ अपने चालकों से सबसे कम मात्र 5 प्रतिशत कमीशन चार्ज करेगी. इस सेवा में चालकों के लिये तुरंत पैसे निकालने की सुविधा है. ड्राइव पूरी होते ही एक क्लिक में पैसा सीधे उनके बैंक खाते में चला जाएगा. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के लिये शुरुआती 4 किलोमीटर और पहले 8 मिनट की सवारी बेस फेयर के साथ मुफ्त दी जाएगी. ऐप के माध्यम से वॉयस व चैट की सुविधा से लोग 24 घंटे इसकी सेवा ले सकते हैं. यही नहीं, सभी प्रमुख टैक्सी स्टैंड में अलग-अलग दिन ‘सुग्गा’ का कैंप कैरेवेन ऑफिस के माध्यम से लगेगा, जिससे कंपनी के चालक व उपभोक्ता अपनी समस्याओं का निराकरण एक्जीक्यूटिव के माध्यम से करा सकेंगे.उन्होंने सभी लोगों से सुग्गा ऐप डाउनलोड करने की अपील की।
सुग्गा नामकरण पर चर्चा करते हुए विकास सिंह ने कहा कई नाम सुझाये गये थे लेकिन वे चूंकि भोजपुरी भाषा भाषी हैं तो उन्होंने यह नाम प्रस्तावित किया और पाया कि सभी ने इसे पसंद किया।

Share this News...