कुख्यात अपराधी सुधीर दूबे को भेज गया जेल, अपराध जगत से जुड़े हुए कई खुलासे: कहा अब सुधरना चाहते हैं, पंजाब में बिज़नेस करना चाहता था

Jamshedpur,3 July : पंजाब से गिरफ्तार गैंगस्टर सुधीर दूबे को शनिवार को पुलिस शहर लेकर पहुंची. उससे पूछताछ में पुलिस ने शहर के अपराध जगत से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं. उसने पुलिस को भुइयांडीह गैंगवार में बताया कि फेसबुक में बहस के बाद अखिलेश सिंह गिरोह से भिड़ंत हुई थी. पुलिस के मुताबिक सुधीर दुबे कई मामले मे सजायाफ्ता है. बिहार के जिला बक्सर, गांव बड़का ढकाईच का रहने वाले सुधीर दूबे के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 9 सितंबर 2020 को नीतीबाग कॉलोनी में हुए गैंगवार में भी उसपर मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले मे उसकी गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में उसके विरूद्ध उसके पैतृक गांव में इस्तेहार भी चिपकाया गया था. सोनारी में वर्ष 2016 में हुई अमित राय हत्याकांड में भी सजायाफ्ता है. यह जानकारी सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सुधीर दूबे के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम के अलावा बिहार के डुमरांव थाने में भी मामला दर्ज है. साकची थाने में उस पर आर्म्स एक्ट का 2 मामला, एक हत्या का मामला दर्ज है. सीतारामडेरा थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. बिष्टूपुर में तीन आर्म्स एक्ट और गोलमुरी में तीन आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. परसुडीह थाने में एक और सोनारी थाने में तीन आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी के लिए गठित छोपमारी टीम में बिष्टूपुर के साईबर के इंसपेक्टर अंजनी कुमार, एसआई गौरव कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
आज सुधीर दुबे को जमशेदपुर पुलिस ने मीडिया के सामने लाया। 53 घंटे तक लगातार 5000 किलोमीटर का सफर तय कर जमशेदपुर पुलिस ने वांटेड सुधीर दुबे को पकड़ा। सिटी एस पी ने कहा पकड़ने वाले ऑफिसर सम्मानित होंगे, कुछ महिना पहले तक गोलियां चलाने वाला सुधीर दुबे पुलिस की पकड़ में आते ही बोला-हम अब सुधरना चाहते है

सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि सुधीर दुबे के अनुसार वह अपराध की दुनिया छोड़ना चाहता है. अगर इस बीच उसके नाम से कोई रंगदारी मांगता है तो वह गलत है. उसने अब एक साफ सुथरी जिंदगी जीना शुरू कर दिया था. वह इन सब से दूर पंजाब में रहकर कारोबार शुरू कर रहा था. नीति बाग कांड में उसका कहना है मौके पर मौजूद नही था लेकिन पूरी जानकारी रख रहा था। इस मामले में पुलिस ने अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. फिलहाल इस मामले में हरीश सिंह फरार चल रहा है. इसके अलावा अन्य लोगों की संलिप्तता होने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा.

उसे रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी ताकि अन्य मामले में खुलासा किया जा सके. सीतारामडेरा के पूर्व थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने सुधीर दुबे को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया. 53 घंटे तक लगातार उसके मोबाइल लोकेशन और उसके एरिया बदलने की सारी जानकारी लेते हुए वे खुद अपनी टीम के साथ पंजाब पहुंच गये और करीब 5000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अंतत: उसको धर दबोचा. आगे का अनुसंधान डीएसपी हेडक्वार्टर 1 के नेतृत्व में टीम काम करेगी.
सुधीर दुबे के खिलाफ दर्ज मुकदमा की सूची

साकची थाना कांड सं0-240/07, दि०-02.11.07. धारा-302/34/120बी0 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
साकची थाना कांड सं0-56/08, जी0आर0नं0-551/08, धारा-302/452/323/324/307/120बी0 भा०द०वि०
साकची थाना कांड सं0-64/08, जी0आर0 नं0-592/08, धारा-307/120बी0/34 भा००वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
डुमरांव थाना कांड सं0-73/08, जी0आर0नं0-87/08 धारा-379 / 120बी भा०५०वि० जिला-बक्सर, बिहार
सीतारामडेरा थाना कांड सं0-103/08, दि०-17.09.08, धारा-353/307/427 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
साकची थाना कांड सं0-106/08, दि०-16.05.08, धारा-307/353/120बी0/34 भा0द0वि0
कदमा थाना कांड सं0-114/08, दि०-25.07.08, धारा-307/353/120बी0/34 भा0द0वि0
बिष्टुपुर थाना कांड सं0-173/08, दि०-25.07.08. धारा 307 भा००वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
गोलमुरी (बर्मामाइन्स) थाना कांड सं0-200/08, दि०-12.08.08, धारा-452/307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
साकची थाना कांड सं0-208/08, धारा-307 भा०द०वि०
बिष्टुपुर थाना कांड सं0-251/08, दि०-27.09.08, धारा-307/120बी0 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
गोलमुरी (बर्मामाइन्स) थाना कांड सं0-272/08, दि०-29.10.08, धारा-452/324/326/307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
गोलमुरी थाना कांड सं0-279/0B, दि०-05.11.08, धारा 25 (1B) /26/35 आर्म्स एक्ट
परसुडीह थाना कांड सं0-50/09, दि०-20.03 09, धारा 307/34/120बी0 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
साकची थाना कांड सं०-137/16 जी०आर०नं0-2825/16 धारा 307/120बी0 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
मानगो थाना कांड सं0-201/16 जी०आर० नं0-1601/16 धारा 406/420/506 / 120बी भा0द0वि0
सोनारी थाना कांड सं0-235/16 जी०आर०नं0-3578/16, दि०-06.12.16, धारा-302/120बी0 भा0द0वि0
बिष्टुपुर थाना कांड सं0-287/16, दि०-05.11.08. धारा-25 (1B) a/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 27 आर्म्स एक्ट
सोनारी थाना कांड सं0-04/17, जी०आर०नं0-84/17, दि०-10.01.17, धारा-25 (18)a/26/35 आर्म्स एक्ट.
सीतारामडेरा थाना कांड सं0-47 / 20, दि०-30.042020, धारा 188 / 269 / 270 / 120बी0 / 34 एवं 03 महामारी अधि0 51 आपदा प्रबंधन अधिo तथा 27 आर्म्स एक्ट.

Share this News...