दुमका , द पायनियर टयूटरियल के द्वारा 12 वीं के छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजन सोमवार को किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी उपस्थित हुई । छात्र छात्राओं को अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं और इस तरह के आयोजन से इनकी प्रतिभा में निखार आएगा और इनके बीच परस्पर आगे बढ़ने की सीख भी मिलेगी । मौके पर इस बार की 12वीं की परीक्षा में जिले में नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया अंग्रेजी में सर्वाधिक नंबर पाने वाली श्रुति मेहरिया को कोचिंग की तरफ से ₹10000 की नगद राशि पुरस्कार के रूप में दी गई । साथ ही जिले में वाणिज्य में पहला स्थान पाने अंकु गुप्ता वही दूसरी स्थान पर रही आर्य भारती , पांचवे स्थान पर संयुक्त रुप से नेहा कुमारी और जयप्रकाश हंसदा , छठे स्थान पर टीशा मोदी और समीर मंडल , सातवे स्थान पर आकांक्षा कुमारी 8 वे स्थान पर प्रीति लायक सहित सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बता अतिथि पहुंचे एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक मनी केसरी ने बताया कि अब प्रतिभाएं छोटे शहर से ज्यादा से ज्यादा निखर कर सामने आ रही है इस तरह से संस्थान मार्गदर्शक बनकर छात्रों के भविष्य को रोशन कर रही है मौके पर कोचिंग के सिकंदर सर ,वीर सर, दीपक सर और सुमन सर ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।