कोलकाता। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सेल आरएमडी की बरसुवा आयरन ओर माइंस का परसो पहली बार भ्रमण किया। केंद्रीय मंत्री खदानों के कार्यों का काफी सूक्ष्म तरीके से अवलोकन किया और खदान के कार्यों को देखकर काफी प्रभावित हुए ।सेल के निदेशक टेक्निकल ,प्रोजेक्ट एवं रॉ मेटेरियल एच एन राय उनके साथ रहे। बरसुवा तालडीह कालटा सेल का एक महत्वपूर्ण आयरन और रिजर्व क्लस्टर है ।इन खदानों में आयरन ओर का भंडार है जहां उत्पादन की काफी संभावनाएं हैं और देश में आयरन ओर की बढ़ रही जरूरतों को पूरा करने में यह खदान काफी सहायक साबित होगी। राउरकेला स्टील प्लांट के लिए यह खदान वरदान है। श्री कुलस्ते ने खदान क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण इलाकों का भ्रमण किया वह सेल की हाल ही विकसित की गई तालडीह खान को भी देखने गए । मंत्री ने सेल अधिकारियों के साथ बैठक की ।उन्होंने खदान मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। मंत्री ने अपने दौरे में खदान क्षेत्र में पौधारोपण भी किया। उल्लेखनीय है कि आगामी सन 2030 तक देश में स्टील उत्पादन की क्षमता में काफी वृद्धि होने वाली है। मंत्री ने इस आवश्यकता पर जोर दिया कि आयरन ओर का उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए ताकि आने वाले दिनों में देश की जरूरतों के अनुकूल पूरी मांग भर आपूर्ति की जा सके। यहां उल्लेखनीय है कि सरकार ने सेल को आयरन ओर फाइंस की बिक्री करने की अनुमति दे दी है जिसके बाद बरसुवा समेत अन्य सेल खदानों से आयरन ओर की बिक्री शुरू हो गयी है। सेल की इस बिक्री से बाजार में आयरन ओर की कमी को दूर करने में काफी मदद मिल रही है।