जमशेदपुर, 11 अप्रैल (रिपोर्टर): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश अभय सिंह से मिलने कल बुधवार को घाघीडीह जेल जाएंगे लेकिन यह सब पार्टी के बैनर तले नहीं होगा. मिली जानकारी के अनुसार रांची में पार्टी की कोर कमिटी के दौरान इस मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई कि पार्टी इस मुद्दे को लेकर आगे चलेगी. यही कारण है कि दीपक प्रकाश व्यक्तिगत तौर पर कल अभय सिंह से मिलने जाएंगे. पूरे प्रकरण में पिछले दो दिनों से जो कुछ देखा जा रहा है उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. अभय सिंह को पुलिस ने उनके घर का दरबाजा तोडक़र हिरासत में लिया था मगर भाजपा का कोई भी बड़ा नेता थाना नहीं पहुंचा. सबसे पहले विधायक सरयू राय बिष्टूपुर थाना पहुंचे और हाजत में बंद किए गए अभय सिंह को बाहर निकलवाकर कुर्सी में बैठाया फिर उन्हें ब्रश पेस्ट दिया ताकि वे फ्रेस हो सके. बाद में दिनेशानंद गोस्वामी एवं कुछ अन्य नेता जरूर बिष्टूपुर थाना पहुंचे मगर यह साफ नजर आ रहा था कि जिला भाजपा ने इस मुद्दे से दूरी बना रखी थी. गुंजन यादव ने पहुंचकर खानापूरी ही की. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर बीजीपी कार्यकर्ता अपने आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. आज कोर कमिटी की बैठक में भी यह बात साफ देखने को मिली कि पार्टी का एक तबका इसे पार्टी के झंडे तले आगे ले जाने को तैयार नहीं है.