एसएसपी ने दलमा पहाड़ से सटे सुदूर गांव डालापानी में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

जमशेदपुर 5 february जमशेदपुर के एसएसपी एम तमिल वानन शुक्रवार को दलमा पहाड़ी क्षेत्र से सटे डालापानी गांव अचानक पहुंचे। काफी समय तक वहां रुके भी। अपनापन का अहसास कराते हुए चौपाल लगाकर यहां ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठे। उनकी समस्याएं सुनी।
एसएसपी ने हर एक समस्या को बकायदा नोट किया। ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी बातों को रखा। उन्हें लगा ही नहीं कि एसएसपी से बात कर रहे हैं। एसएसपी ने जल्द ही व्यवस्थित करने को आश्वस्त किया। तत्काल गांव के छात्र-छात्राओं के लिए पुस्तकालय खोलने की बात कहीं ताकि बच्चों को इसका फायदा मिल सके। एसएसपी ने डालापानी गांव को गोद लिया है। बता दें कि यह गांव मानगो डिमना चौक से घाटिशला जाने वाली सड़क मार्ग पर है।

डीउसपी ने गांव को लिया है गोद
गांव के मुखिया और ग्रामीणों ने एसएसपी के सामने गांव में शिक्षा, पीने के पानी, कृषि, स्वास्थ्य समेत कई समस्याएं रखी। सबकी सुनने के बाद गांव का दौरा ग्रामीणों के साथ एसएसपी ने किया। खराब पड़े चापाकल को देखा। पानी टंकी से कैसे जलापूर्ति गांव में होती है इसे देखा। सबकुछ सुनने और देखने के बाद प्राथमिकता के तौर पर गांव में मेडिकल कैंप आयोजित किए जाने, खराब पड़े चापाकल की मरम्मत करान, मोटर पंप की मरम्मत शीघ्र करा देने की बात कही। बच्चों के लिए बैग समेत शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। वृद्धा और दिव्यांग पेंशन दिलाने को संबंधित विभाग के अधिकारी से बातचीत करने की जानकारी दी। हरसंभव मदद करने करने की बात कही। जमशेदपुर एसएसपी ने डालापानी, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने पटमदा के सारी गांव और यातायात डीएसपी ने बोड़ाम के चिमटी गांव को गोद लिया है।

Share this News...