जमशेदपुर 19 अक्टूबर संवाददाता जिले के एसएसपी डॉ. एम तमिलवानन ने सिदगोडा सिनेमा मैदान दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह पर शहर वासियों को दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस के खिलाफ विद्वेष फैलाने के लिए उकसाने का आऱोपी बताया है. एक बयान जारी कर एसएसपी ने कहा कि 13 अक्टूबर को 4.30 बजे सिदगोड़ा सिनेमा मैदान पुजा पंडाल में बने गुम्बज एवं पंडाल के सामने रखे गए 50 गमला को सिटी एसपी द्वारा हटाए जाने का आऱोप निराधार है. चंद्रगुप्त सिहं द्वारा जारी किए गए विडियो से दुर्गा पूजा के माहौल में सांप्रदायिक तनाव एवं विधि व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना थी. साथ ही पुलिस के प्रति विद्वेष फैलाने का घिनौना कार्य किया जा रहा था. चंद्रगुप्त सिंह के बयान की जांच करायी गई. संबंधित पूजा पंडाल के गुम्बज एंवं गमला हटाते हुए विडियो, सीसीटीवी फुजेट या कोई भी चश्मदीद गवाह सामने नहीं आय़ा. जांच के क्रम में पाया गया कि 12 अक्टूबर को शहरी क्षेत्र में सभी पूजा पंडालों में भ्रमणशील रहकर सिटी एसपी,एडीएम लॉ एण्ड ऑर्डर, संबंधित थाना प्रभारी के साथ कोरोना महामारी को लेकर सरकार की गाइड लाईन का अनुपालन कराने गए थे. इसी क्रम में समय करीब रात 10.15 बजे सिदगोड़ा पंडाल पहुंचे तो पाया गया कि इस पंडाल को गाइड लाइन के अनुरूप तैयार नहीं किया गया है. पंडाल में कई त्रुटियां पायी गई. पंडाल को मंदिर की थीम पर बनाया गया था. पंडाल के आस-पास पेड़ों में लाईट की सजावट की गई थी. स्टॉल लगाए गए थे. मैदान में काफी भीड़-भाड़ थी. जिसमें लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे. इसलिए सिटी एसपी ने समिति को कानूनी कार्रवाई करने के बारे में बताया. न कि गुम्बज हटाने के लिए कहा गया.