कालेज प्राचार्या पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप
-धनबाद एसएसएलएनटी कॉलेज की हिस्ट्री की प्रोफेसर वीणा शर्मा कॉलेज रूम में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया गलीमत रही की कॉलेज के प्रोफेसर और स्टाफ ने समय पर देख लिया जिससे प्रोफेसर की जान बचाई गई, स्टाफ द्वारा आनन फानन में फंखे से झूल रहे प्रोफेसर को उतारा गया। जिसकी सूचना पर विश्वविद्यालय के अधिकारी और सदर थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की
पीडि़त प्रोफेसर वीणा शर्मा ने एसएसएलएनटी कॉलेज के प्रिंसिपल शर्मिला रानी पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए बताई की प्रिंसिपल के द्वारा मेरा पे स्लिप नहीं बनाया जा रहा है जिससे पेमेंट रुका हुआ है अतिरिक्त क्लास का भी पैसा बकाया है प्रिंसिपल से बोलने पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर प्रताड़ित किया जाता है। और कालेज के स्टाफ को बातचीत करने से भी मना किया जाता है । आज भी इसी को लेकर के प्रिंसिपल से बात करनी चाही तो प्रिंसपल के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कॉलेज में किसी भी प्रोफेसर या कर्मी से बात करने के लिए मना किया गया किससे आहत होकर मैं फांसी लगाने की कदम उठाई। वही प्रिंसिपल शर्मिला रानी से जब मीडिया के द्वारा इन आरोपों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं वह गलत है मेरे द्वारा कभी प्रताडि़त नहीं किया गया है।