66 के रोड, बिस्टुपुर की नई पहचान बना ‘श्रीलेदर्स’, भव्य उद्घाटन 25 को


श्रीलेदर्स ने अपने नए फ्लैगशिप शोरूम के उद्घाटन के पूर्व संध्या पर लॉन्च किया एसएल स्पोर्ट्स व एसएल प्रीमियम

– सौरभ तिवारी और तमिल अभिनेत्री उपासना रॉय चौधरी के हाथों एसएल स्पोर्ट्स और एसएल प्रीमियम की हुई लॉन्चिंग

– विश्वमान…वाजिब दाम यही है श्रीलेदर्स की पहचान के साथ सभी शहरवासी हैं आमंत्रित: शेखर डे

जमशेदपुर: 70 साल की गौरवशाली परंपरा एवं जमशेदपुर वासियो के भरोसे को, कायम रखते हुए श्रीलेदर्स,अपने नए फ्लैगशिप शोरूम के उद्घाटन के पूर्व संध्या पर आज जमशेदपुर शहर और झारखण्ड प्रदेश के तमाम मिडिया हाउस के साथ बिष्टुपुर के होटल अल्कोर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया।
इस मौके पर श्रीलेदर्स ने आधुनिक युवा भारत कि पसंद को ध्यान में रखते हुए अपनी नई एसएल स्पोर्ट्स और एसएल प्रीमियम की शानदार लॉन्चिंग की। इस अवसर पर श्रीलेदर्स के बिज़नेस पार्टनर और विख्यात समाज सेवी शेखर डे भी उपस्थित थे। अपने नए एक्टिव स्पोर्ट्स वेयर प्रोडक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीलेदर्स के बिजनेस पार्टनर सुशांतो डे ने बताया कि, श्रीलेदर्स का नव निर्मित स्टेट ऑफ आर्ट, पूर्ण वातानुकूलित, तीन मंजिला, नौ हज़ार स्क्वायर फ़ीट का अत्याधुनिक एक्सक्लुसिव शोरूम 66 के रोड, बिस्टुपुर में स्थित है। जहां एक हीं छत के नीचे अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता वाले उत्पाद और डिजाइन अब श्रीलेदर्स के नए एसएल स्पोर्ट्स और एसएल प्रीमियम के रूप में ग्राहकों को मिलेगा, वह भी बेहद वाजिब कीमत पर। इस नये शोरूम में एक्टिव स्पोर्ट्स वेयर की विशालतम रेंज 25 सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
सेलिब्रेटी गेस्ट के रूप में शामिल हुए भारतीय युवा क्रिकेटर सौरभ तिवारी और तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री उपासना रॉय चौधरी जिनके हाथों एसएल स्पोर्ट्स और एसएल प्रीमियम की लॉन्चिंग की गई।
विश्वमान…वाजिब दाम यही है श्रीलेदर्स की पहचान इस मूलमंत्र की बुनियाद पर श्रीलेदर्स की तरफ से शेखर डे ने धन्यवाद देते हुए सभी शहवासियों को आमंत्रित किया है 25 दिसम्बर को अपने नये शोरूम 66,के रोड, बिस्टुपुर की नई पहचान के उद्धघाटन समारोह में। साथ हीं सभी मिडिया बंधु का भी दिल से आभार भी व्यक्त किया।

Share this News...