Jamshedpur, 28 July: ग्रामीण कार्य विभाग के Special Division द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार विकास अभियान में निडरता से किए गए ऐसे- ऐसे कारनामे सामने आ रहे जिनको देख- जान कर लगता है कि इसके अभियंता को न कानून का डर होता है,न फ़िलहाल प्रशासन में कायम हुए ED की दहशत का कोई असर हुआ है ,जबकि इसके मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम ED की गिरफ्त में पड़े हुए हैं.
क्या आप सोच सकते हैं कि मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत Jamshedpur में फर्जी experience certificate पर ठेकेदारों को पुल निर्माण के काम आवंटित कर दिए जाएं ? वित्तीय बर्ष 2022-23 में ऐसे फर्जी experience certificate के आधार जिन पुलों के निर्माण कार्य आवंटन में फर्जी experience सर्टिफिकेट अभियंता द्वारा सत्यापित किए गए उनका व्योरा विभाग चाहे तो हम उपलब्ध करा सकते हैं. एक तो जमशेदपुर प्रखंड में ही फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र वाले ऐसे ठेकेदार को दे दिया गया जिसने दूसरे ठेकेदार द्वारा पूर्व में सफलतापूर्वक बनाए गए completion certificate को नेट द्वारा जालसाजी कर अपने नाम दिखा दिया है और special division के अभियंता ने उसको सत्यापित भी कर दिया है.
Special division में चल रहे भ्रष्टाचार के एक से एक मामले सामने आ रहे हैं. लोगों को उत्सुकता है कि नए DC कब इन मामलों की जांच शुरू कराते हैं, क्योंकि उनके आने के पहले छुटकर यह भ्रष्टाचार विकास गाथा लिखी गयी है जिसका पिछले कुछ दिनों से हम लगातार प्रसारण और प्रकाशन कर रहे.