दुमका , गैंगरेप रेप पीड़िता मंगलवार को स्थानीय परिसदन छोड़ने के पूर्व पहली बार पत्रकारों से मिलकर बात की। उन्होंने कहा कि सभी भारतीय अच्छे हैं उनका आरोप सिर्फ अपराधियों पर है। उन्होंने कहा कि वह छः साल से सफर कर रही है और भारत में छह महीने से सफर कर रही हैं। उन्होंने दुमका छोड़ने के पूर्व जिला प्रशासन और सरकार के सहयोग के लिए तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे यहां से नेपाल और उसके बाद चाइना जाएगी।चार दिनों से कशमकश झेलने के बाद आज यहां से कड़ी सुरक्षा में स्पेनिश कपल को विदा किया गया। सुरक्षा की कमान खुद पुलिस अधीक्षक पितांबर सिंह खैरवार संभाल रहे थे। यहां बताते चलें कि एक मार्च को दुमका के रास्ते नेपाल जाने के क्रम में हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमा हाट के समीप रात्रि विश्राम के दौरान इंसान रूपी सात हैवानों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था, जिसे सुनते ही झारखंड ही नहीं पूरे भारत की बदनामी अंतरराष्ट्रीय तौर पर हुई।
*************************
*हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान*
इस मामले में हाई कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और दुमका के एसपी से जवाब तलब किया है।
*************************
*हतप्रभ कर रही है राजनीतिक दलों की चुप्पी*
*************************
इस गंभीर और देश को शर्मशार करने वाले मामले में बात बात पर हाय तौबा मचाने वाले राजनीतिक दलों की चुप्पी हैरान कर रही है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष मजबूती से कोई भी आवाज नहीं उठा रही है जिसकी चर्चा लोगों की जुबान पर है।