नवनिर्मित भव्य बजरंग बली मंदिर का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

चौका : नीमडीह थाना के समीप श्री श्री भगवान मारुति नंदन जी के भव्य नव निर्मित मंदिर का उदघाटन मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक आंनद प्रकाश ने पूजन कर व फीता काट कर किया। पुजारियों ने वैदिक रीति रिवाजों से पूजा अर्चना की। पुजारी विपिन पांडे ने कहा कि मारुति नंदन बजरंगबली दुखहरण देवता हैं। पवन पुत्र हनुमान के आराधना से मनुष्य का सभी संकट दूर होता है। उन्होंने कहा कि बजरंग बली जी को मारुति नंदन, संकट मोचन, पवनसुत आदि नाम से भी जाना जाता है। हिंदू शास्त्र के अनुसार हनुमान जी का पूजा अर्चना करने से सभी संकट दूर और दुःख दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजा अर्चना और व्रत करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है तथा सूर्य मजबूत होता है। इस अवसर पर जमीन दाता स्व0 बन बिहारी सिंह की पत्नी सुशीला सिंह व पुत्र विपिन बिहारी सिंह, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा सह झामुमो के वरिष्ठ नेता चारु चांद किस्कू, जिप उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, झामूमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम, डीएसपी संजय कुमार सिंह, नीमडीह केप्रमूख फुलमनी, बीडीओ शंकराचार्य सामड, सीओ संजय पांडे, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैधनाथ महतो, भाजपा नेता चंद्रमोहन दास, समाजसेवी कुसुम कमल सिंह, सुईसा रेलवे ओसी रघुबीर सिंह, एएएस आई अमरेंद्र गौतम, बी0 हेंब्रम व रविंद्र कुमार यादव, सुदर्शन गोराई, सुबोध चंद्र महतो, झामुमो के वरिष्ठ नेता तरुण दे, मुखिया सुभाष सिंह, सुलोचना देवी, दमयंती सिंह, कलावती सिंह वा लालु माझी, पंसस मोतीलाल महतो व बुधनी सिंह, गौरांग दत्ता, मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।

Share this News...