अब साउथ बिहार एक्सप्रेस में चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी

जमशेदपुर। आए दिन ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक एक्सप्रेस ट्रेनों पर पत्थरबाजी हो रही है। ऐसा ही मामला शनिवार की सुबह सामने आया जब दुर्ग से पटना की ओर जा रही साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन पर अज्ञात उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की, हालांकि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं लगी, लेकिन रेलवे की संपत्ति को नुकसान हुआ है। यात्रियों के अनुसार जब ट्रेन राउरकेला स्टेशन से खुलने के बाद मनोहरपुर की ओर जा रही थी तभी रास्ते में सुबह करीब 5:30 बजे अज्ञात ने ट्रेनों को पत्थरबाजी की। इस घटना में ट्रेन के एक एसी बोगी की खिड़की का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। अब सवाल यह उठता है कि भले ही रेलवे प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोक लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है लेकिन ट्रेनों पर आए दिन इस तरह से हो रहे हमले को कैसे रोका जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा दिलाने में किस तरह से सकारात्मक कदम उठा सकता है।

Share this News...