सोनुवाँ में 15.15 किलो के IID bom बरामद

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के दिग्गी लोटा गांव के पास आज सुरक्षाबलों ने 15- 15 केजी का दो आईईडी सिलेंडर बम बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा संयुक्त रुप से नक्सलियों के खिलाफचलाए गए अभियान में दो आईडी सिलेंडर बम बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक, चाईबासा को आज गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गोइलकेरा थाना अंतर्गत नरसंडा स्कूल के पास भाकपा (माओ0) नक्सलियों द्वारा स्कूल भवन को क्षति पहुंचाकर पुलिस को स्कूल में ठहरने के दौरान क्षत्ति पहुँचाने के नियत से आ0ई0डी0 लगाया गया है, जिसका सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उमेश कुमार साह, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान), चाईबासा एवं राजू डी0 नायक, द्वितीय कमान अधिकारी सी0आर0पी0एफ0 60 बटा0 के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर झारखण्ड जगुआर(एस0टी0एफ0) एवं जिला सशस्त्र बल के साथ सर्च अभियान चलाया गया । संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 19 – 19 के0जी0 का सिरिज में लगाया हुआ दो (02) गैंस सिलेंडर बम आ0ई0डी0 बरामद किया गया । उक्त सिलेंडर बम आ0ई0डी0 भाकपा (माओवादी) द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से स्कूल बिल्डिंग में लगाया गया था l ताकि पुलिस बल जब स्कूल में ठहरे उस दौरान उनको क्षति पहुंचाया जा सके । झारखण्ड जगुआर के बी0डी0डी0एस0 की मदद से सिलेंडर आ0ई0डी0 बम को विधिवत विनष्ट कर दिया गया है और अग्रतर सर्च अभियान चलाया जा रहा है ।

Share this News...