सोनारी में टिंकू हत्याकांड का खुलासा, मारपीट का बदला लेने के लिए करायी हत्या: एसएसपी

एक देसी कट्टा, एक देसी रिवालवार, 11 गोली, दो मैगजीन, घटना में प्रयुक्त बाइक, एक स्कार्पियो और तीन मोबाइल बरामद
जमशेदपुर
सोनारी थाना अंतर्गत सी रोड में अजय साह उर्फ टिंकू की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने हेते गिरोह का सदस्य गुड्डू गोस्वामी, अंकुर सिंह, जीतू प्रसाद और राहुल महतो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में एक देसी कट्टा, एक देसी रिवालवार के साथ 11 गोली और दो मैगजीन, घटना में प्रयुक्त बाइक, एक स्कार्पियो और तीन मोबाइल बरामद किया है. जब्त कार मनीष सिंह के नाम पर दर्ज है. जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अजय की हत्या करने में अंकुर सिंह और जीतू प्रसाद घटना स्थल पर मौजूद थे, जबकि गुड्डू ने हत्या की सुपारी ली थी. गुड्डू और राहुल महतो ने रेकी की थी. उन्होंने बताया कि इस घटना में चार और लोग शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी. एसएसपी ने बताया कि अजय की हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई थी. जुगसलाई में मार्च में हुए विवाद में बदला लेने के लिए टिंकू की हत्या की गई. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जेल में रची गई थी हत्या की साजिश
जुगसलाई में होली के दिन डीजे बजाने को लेकर मनीष सिंह और राजू के बीच जमकर विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर मनीष राजू के साथ साथ इसके करीबियों की भी हत्या करवाना चाहता था. जेल जाने के बाद उसकी मुलाकात गुड्डू गोस्वामी से हुई थी. मनीष को सूचना मिली थी कि अजय अपने साथी राजू का बदला लेना चाहता था. वह दो बड़े नेताओं के साथ मिलकर मनीष की हत्या करना चाहता था. मनीष ने अपने खर्च पर गुड्डू की जमानत करवाई. मई माह में गुड्डू जेल से बाहर आ गया और अजय की रेकी करने लगा. इस बीच उसने हथियार का भी इंतेजाम कर लिया. मनीष के जेल से बाहर आते ही मनीष के इशारे पर अजय की हत्या कर दी गई.

ये है घटना
शुक्रवार सुबह 7.30 बजे बाइक से आए अपराधियों ने उस वक्त अजय साहू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था. रास्ते में सी रोड के पास अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी थी. इस घटना में अजय के सिर पर तीन गोलियां लगी थी और दो गोली कमर पर लगी थी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद पत्नी लक्ष्मी साव के बयान पर पुलिस ने मनीष सिंह, रंजित झा, दीपक सिंह, राहुल, नदीम, फरहान खान, सैंकी गोयल, गुड्डू गोस्वामी, राजा सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

Share this News...