सोनारी में अजय की हत्या के तार बागबेड़ा के बड़े मटका किंग रंजीत झा से जुड़े, मृतक के छोटे भाई रिंकू ने लगाया आरोप, कभी रंजीत झा का करीबी हुआ करता था रिंकू

जमशेदपुर
सोनारी थाना क्षेत्र स्थित सी रोड वेस्ट ले आउट में शुक्रवार सुबह अजय शाह उर्फ टिंकू की हत्या के तार बागबेड़ा में सक्रिय मटका किंग रंजीत झा उर्फ रंजीत साव से जुड़े हुए हैं. बताया जाता है की मृतक अजय का ट्रेवलिंग और सूद ब्याज का कारोबार था. मृतक का छोटा भाई रिंकू साव घाघीडीह जेल के पास रहता है. भाई की मौत की खबर सुनकर वह सोनारी पहुंचा, लेकिन तब तक भाई की जान जा चुकी थी. घटनास्थल पर रिंकू ने रोते बिलखते हुए आरोप लगाया की बागबेड़ा गुदड़ी बाजार के रंजीत झा ने सेटिंग कर भाई अजय शाह की हत्या करवा दी है. भाई के बयान के बाद पुलिस के भी कान खड़े हो गए है. पुलिस ने भाई के बयान के आधार पर अनुसन्धान शुरू कर दिया है. हालांकि रिंकू ने हत्या के कारणों को स्पष्ट नहीं किया है. बताया जाता है की मृतक अजय का भाई रिंकू एक समय रंजीत का करीबी हाथ हुआ करता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से रिंकू रंजीत झा से बिलकुल अलग हो गया था. मालूम हो की रंजीत झा की पहचान अभी भी पुलिस रिकॉर्ड में मटका किंग के रूप में ही बनी हुई है, लेकिन वह भी अपने गैंग के सदस्यों को उसकी बागडोर सौंप कर वह खुद को धंधे से अलग बताता है. रंजीत का बागबेड़ा क्षेत्र में अच्छा वर्चस्व बना हुआ है. कई हत्या और मारपीट के केस रंजीत और उसके लोगों पर लगे हुए हैं. रंजीत के भाई भी शराब समेत अन्य कारोबार से जुड़े हुए हैं. पिछले साल जुलाई में गांजा कारोबारी बबलू चौबे पर गोलियां चलाई गई थी, तब रंजीत के भाई व गुर्गो को पुलिस ने जेल भेजा था. उसके बाद से रंजीत का कारोबार पुलिस ने बंद करा रखा है, लेकिन अपनी सामाजिक छवि बनाने के लिए रंजीत का बाजार में दबदबा बना हुआ है. अगर, इस हत्या में पुलिस की जांच रंजीत पर केंद्रित होती है तो वह मंत्री समेत अन्य नेताओं के साथ की गई फोटो शूट सफेदपोश की छवि पर दाग साबित हो सकती है. खैर पुलिस मामले की जांच में जोर से लगी हुई है.

Share this News...