सोनारी – बेकरी कारोबारी के घर से नकद समेत 75 लाख मूल्य के गहनों की चोरी

जमशेदपुर 21 फरवरी : सोनारी साबरमती निवासी बेकरी कारोबारी वीणा घोष के घर में गत दिनों चोरी की घटना हो गई। इस संबंध में घोष के बयान पर हरहरगुट्टू बागबेड़ा निवासी लता सुनारी नेहरू मैदान निवासी रुक्मणी और सुनारी परदेसी पड़ा निवासी चांदनी कदमा निवासी रूपा के खिलाफ चोरी करने का मामला दर्ज किया गया। घटना के बारे में घोष ने पुलिस को बताया कि नवंबर माह में घर में शादी हुई थी शादी समारोह में उसकी नानी फुआ और उनके द्वारा गिफ्ट में नगर समेत सोना चांदी अधिक कीमती गहने दिए गए थे। 19 फरवरी को जब उसने अलमीरा खोली तो पाया कि लॉकर में रखे हुए नगद एक लाख चालीस हजार रुपये और 75 लाख रुपए रुपए के आभूषण की चोरी हो गई। उसने पुलिस को बताया कि नवंबर माह में अलमीरा में कुल एक लाख 60 हजार रुपये रखे थे , जिसमें से 40000 हजार रुपए 5 जनवरी को उसने टेंट वाले को पेमेंट किया था उसके बाद उसने अलमीरा खोली नहीं जब अचानक अलमीरा को खोला तो लॉकर से नगद समेत 75 लाख के गहने नहीं थे गहनों में नानी फुआ और अन्य रिश्तेदारों के द्वारा दिए गए सोने की सेट और कीमती डायमंड के आभूषण नहीं मिले केवल छोटे-मोटे गहने पाए गए।
इस संबंध में थाना प्रभारी रेनू गुप्ता का कहना है कि जिन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया उन्हें कपड़ा धोने वाली खाना बनाने वाली साफ सफाई करने वाली और अन्य कर्मचारी है जिन की छानबीन की जा रही है सबसे बड़ी बात यह है ना तो अलमीरा टूटी है और ना ही लॉकर टूटा है अलमीरा की चाबी भी पराया घर पर ही रख कर जाया करते थे कभी-कभी और दुकान चाबी लेकर जाते थे पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है सीसीटीवी फुटेज और अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है जल्द खुलासा किया जाएगा।

Share this News...