सोनारी में गैंगवार, युवक की दौड़कर गोली मारकर हत्या

सोनारी थाना क्षेत्र के कारमेल स्कूल के पीछे के मैदान में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि टेम्पो लगाकर उक्त व्यक्ति बैठा था. इसी बीच कुछ अपराधी आए और उस पर फायरिंग कर दी. उनको देखते हुए टेम्पो पर सवार युवक भागने लगा।
इसके बाद अपराधियों ने उसको दौड़ाकर गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम सूरज प्रमाणिक है. वह करीब दस साल के बाद सोनारी आया था. वह सोनारी के पुरानी बस्ती ज्योतिमार्ग का रहने वाला था, जो करीब दस साल पहले ही इलाका छोड़ दिया था।
वहां चलने वाले गैंगवार के बाद वह सोनारी का एरिया छोड़ दिया था और वह परसुडीह चला गया था. कुछ दिनों पहले वह सोनारी में आना जाना शुरू कर दिया था. पुरानी दुश्मनी के कारण ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

Share this News...