सोनारी में महिला पर चली गोली, टीएमएच में इलाजरत, स्थिति गंभीर

जमशेदपुर सोनारी थाना अन्तर्गत निर्मलनगर डोम बस्ती बस्ती में सोमवार की देर शाम गोली चालन की घटना से इलाके में दहशत बन गई. फायरिंग की घटना के बाद अफरा-तफऱी मच गई. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंची. बताया जाता है कि डोम बस्ती की मंगली मछुआ उर्फ गुडय़िा (35 वर्षीय) नामक महिला को कंधे और गले के बीच गोली लगी है. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है जहां उसका इलाज किया जा रहा है और स्थिति गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस को यह बात पता चली है कि घायप महिला को उसके भाई रुप चन्द्र मछुअ की ही गोली लगी है. गोली किन कारणों से और किस परिस्थिति में चली इसकी जांच पुलिस कर रही है. सोनारी पुलिस रुपचंद मछुआ की तलाश में उसके घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला. गोली चालन की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी भी टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. सोनारी थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि महिला को उसके भाई द्वारा ही गोली मारे जाने की बात लोग बता रहे हैं. आरोपी को पकडऩे की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद ही मामला साफ होगा. फिलहाल, महिला की स्थिति खतरे से बाहर होने की बात डॉक्टरों ने कही है.सोनारी थाना अन्तर्गत निर्मलनगर डोम बस्ती बस्ती में सोमवार की देर शाम गोली चालन की घटना से इलाके में दहशत बन गई. फायरिंग की घटना के बाद अफरा-तफऱी मच गई. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंची. बताया जाता है कि डोम बस्ती की मंगली मछुआ उर्फ गुडय़िा (35 वर्षीय) नामक महिला को कंधे और गले के बीच गोली लगी है. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है जहां उसका इलाज किया जा रहा है और स्थिति गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस को यह बात पता चली है कि घायप महिला को उसके भाई रुप चन्द्र मछुअ की ही गोली लगी है. गोली किन कारणों से और किस परिस्थिति में चली इसकी जांच पुलिस कर रही है. सोनारी पुलिस रुपचंद मछुआ की तलाश में उसके घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला. गोली चालन की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी भी टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. सोनारी थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि महिला को उसके भाई द्वारा ही गोली मारे जाने की बात लोग बता रहे हैं. आरोपी को पकडऩे की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद ही मामला साफ होगा. फिलहाल, महिला की स्थिति खतरे से बाहर होने की बात डॉक्टरों ने कही है.

Share this News...