जमशेदपुर 5 अप्रैल संवाददाता आज सुबह सोनारी थाना अंतर्गत दोमुहानी निर्मल नगर बस्ती के पीछे स्थित एक अवैध प्लास्टिक और लोहा के गोदाम में आग लग गई है। आग लगने के बाद गोदाम संचालक गोदाम छोड़कर भाग गया है। यह पता नहीं चल पाया है कि गोदाम मालिक कौन है बताया जाता है कि शरारती तत्वों के द्वारा जलती सिगरेट गोदाम में फेंक दी गई। गोदाम में सड़क बनाने वाला मटेरियल पङा हुआ था जिस में आग लग गई। धीरे-धीरे आग सुलगती गई और पूरे आसपास रखे सामानों में आग लगने लगी। धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया आग की तेज लपटें और उठती देख आसपास बसे लोग घर छोड़कर इधर-उधर भागने लगे ।घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पीसीआर को दी गई किसी और ने इस बात की सूचना सोनारी थाना को दी जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई अग्निशमन विभाग से टाटा स्टील और झारखंड सरकार की दम कल पहुंची जिसके द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । बताया जाता है कि अवैध गोदाम है जिसमें स्क्रैप रखा गया था। संचालक के द्वारा अवैध कारोबार किया जाता है बताया जाता है कि हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना सुबह 8:00 बजे के लगभग की है।