बोड़ाम के भूला स्थित मामा के घर में रहकर करती है पढाई
हिमांशु
पटमदा : 19 जनवरी संवाददाता सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) ओलिंपियाड की परीक्षा में शामिल पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत भूला मध्य विद्यालय के 6ठी कक्षा की मेधावी छात्रा ऋतु गोराई ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर परिवार समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसकी सफलता से उनके माता-पिता व नौनिहाल के लोग गदगद है। बंगोई के सीएससी संचालक कृष्णपद महतो ने बताया कि देश भर के कक्षा 3 से 12 के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इसमें अलग-अलग कक्षा के अलग-अलग विषयों की हुई प्रतियोगिता के अंतर्गत हिंदी भाषा कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर आनंद गुप्ता नाम के छात्र ने पहला, ऋतु गोराई ने दूसरा व संजना नाम की छात्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। बताते हैं कि देशभर में कुल 44 कैटेगरी के 3-3 प्रतिभागियों का चयन करना था। इस प्रकार कुल 132 सफल प्रतिभागियों को सीएससी के माध्यम से पुरस्कृत किया जाना है। इसमें हर कैटेगरी में पहला पुरस्कार लैपटॉप, दूसरा टैब एवं तीसरा स्मार्टफोन है। परीक्षा का परिणाम सोमवार को ऑनलाइन के माध्यम से ऋतु को उनके ट्यूटर वृंदावन महतो ने दी। वृंदावन ने बताया कि जब ऋतु समेत उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई तो परिवार के लोगों में खुशियों का ठिकाना न रह। भूला ग्राम निवासी ऋतु के मामा दिनेश गोराई ने बताया कि वह बचपन से ही यहीं रहकर प?ाई कर रही है और उसका घर रांची जिला।अंतर्गत सोनाहातू थाना क्षेत्र के राहे में है। ऋतु ने दोनों परिवारों का मान ब?ाया है और वह भविष्य में जहां तक प?ाई करना चाहे उसे पढाने में उनलोग मदद करेंगे। ऋतु दो बहनों में छोटी है और दोनों बहनें मामा घर में रहकर ही प?ाई करती है। उसके पिता ने गरीबी के कारण दोनों की बेहतर पढाई के लिए मामा घर में रख दिया है।