जमशेदपुर, 29 जनवरी। स्व. सोना देवी की स्मृति में सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट एवं उसके अन्तर्गत संचालित सोना देवी यूनिवर्सिटी के सीएसआर कार्यक्रम के तहत रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित तीन दिवसीय 708वें नेत्र शिविर का समापन आज नेत्र रोगियों के विदाई के साथ सम्पन्न हो गया। इससे पूर्व जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच किया, जिसके पश्चात सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के चेयरमैन एवं सोना देवी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति ( चांसलर) प्रभाकर सिंह, सोना देवी युनिवर्सिटी के वाईस चांसलर ( कुलपति) प्रो.(डॉ. )जे. पी. मिश्रा, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मिश्र ने चश्मा पहनाया एवं दवा प्रदान किया, जिसके पश्चात नेत्र रोगियो को आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने जानकारी प्रदान किया।