Chandil SMP: 25 फरवरी को विस्थापित देंगे धरना: परियोजना लागत बढ़ती गयी, ठेकेदार- इंजीनियर कमाते गए, जनता लुटती रही


Chandil,15 feb. 25 फरवरी को Chandi SMP Dam के विस्थापित धरने पर बैठेंगे। उक्त बातें चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप एवं सचिव श्यामल मार्डी ने कही। आज चांडिल डैम में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि गत दिनों रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ ने सदन में विस्थापितों की समस्याओं को उठाया है, इसका सभी विस्थापित स्वागत करते हैं। उम्मीद है कि सांसद की मांग पर केंद्र सरकार विस्थापितों के हित में निर्णय लेगी। विदित हो Ichagarh MLA सविता महतो भी लगातार विस्थापितों की मांग से मुख्यमंत्री को अवगत करा रही हैं। नारायण गोप व श्यामल मार्डी ने कहा कि पिछले एक वर्ष से नौका विहार में बोटिंग बंद है । राज्य सरकार व प्रशासन ने अबतक इसे चालू नहीं किया है, जबकि, नौका विहार से करीब 300 बेरोजगार विस्थापित युवकों को स्वरोजगार मिलता था। उन्होंने कहा कि जब नौका विहार बंद करने का निर्देश दिया गया है तो वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना भी सरकार का दायित्व बनता है। जल संसाधन विभाग ने अबतक विस्थापन नीति को स्पष्ट नहीं किया है और न ही उसे कड़ाई से लागू किया है। इस स्थिति को लेकर 25 फरवरी को समिति के बैनर तले हजारों विस्थापित धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में भजन गोप, पंचानन महतो, बासुदेव आदित्यदेव, विनय मुर्मू, नरेन किस्कू, भैरव गोप, अशोक हांसदा आदि मौजूद थे।

Share this News...