सीतारामडेरा उरांव बस्ती में देर रात SSP ने SDO संग चलाया सर्च अभियान, नशा धंधेबाजों में खलबली

Jamshedpur,9 july: आज देर रात जिला पुलिस एवं प्रशासन ने उराव बस्ती सीताराम डेरा में नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जोरशोर से सर्च अभियान चलाया. उराव बस्ती में इस तरह से पहले कभी अभियान नहीं चला. कल बस्ती में नशा विरोधी अभियान पर थाना में उपद्रव कराने वाले तत्वों को करारा जवाब देने के लिए सम्भवत प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान छेड़ा जिसमें SSP प्रभात कुमार और SDO पियूष सिन्हा स्वयं शामिल हुए.

भारी संख्या में पुलिस बल के साथ उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए दबिश दी गयी और अन्य सामान्य निवासियों को नशे के कारोबार से सतर्क रहने को कहा गया. रात लगभग 11 बजे यह अभियान सीतारामडेरा थाना से आरंभ किया गया. कल नशे के कारोबारियों के इशारे पर बस्ती के कुछ लोगों को आगे बढ़ाकर थाना पर घेराव कराया गया था ताकि अवैध शराब और मादक पदार्थों की धर पकड़ का पिछले कुछ दिनों से थाना द्वारा शुरू किया गया काम रोका जा सके. इन धंधा बाजों का मनोबल काफी बढ़ा रहता है, क्योंकि पुलिस पर राजनीतिक दबाव बढ़ाकर उसको शिथिल कर दिया जाता था. इस बार उनका दांव उल्टा पड़ा और SSP ने थानेदार पर पूरा भरोसा करते हुए पूरे प्रशासन को अभियान में लगा दिया.

सर्च में कई प्लास्टिक बैग में रखी गयी भारी मात्रा में शराब बरामद हुई जिसे नष्ट किया गया.
SSP ने कहा उरांव बस्ती की बदनामी दूर करने में सहयोग के लिए आम लोग तैयार दिखे. यह अभियान जारी रहेगा.

Share this News...