सीतारामडेरा -अवैध गांजा के साथ पति पत्नी गिरफ्तार

जमशेदपुर 5 मार्च संवाददाता : सीतारामडेरा पुलिस ने अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार दो अभियुक्तों दंपति सैलग रोड निवासी गोगो रविदास और पूनम मुखी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू कुमार वर्मा के बयान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामला यह है कि वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ तमिलवानन के द्वारा नशीला पदार्थ खरीद बिक्री करने वालों के खिलाफ टीम का गठन किया गया है जिसके द्वारा 4 जून में टीम को बांटा गया है गठित टीम में शामिल सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में सैलग रोड हरिजन बस्ती में स्थित लोगो रविदास की दुकान में छापामारी की गई टीम के द्वारा दुकान से 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत हजारों में है पुलिस टीम ने गोबर विकास और उसकी पत्नी पूनम मुखी को गिरफ्तार किया जिनके द्वारा गांजा के अवैध बिक्री की जाती थी गिरफ्तार अभियुक्तों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share this News...