दुमका , झारखंड के सबसे बड़े हाॅट सीट बन चुके दुमका लोकसभा क्षेत्र में अब चुनावी जंग कहीं खूनी जंग न बन जाए इसकी चर्चा होने लगी है।। दरअसल दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी और दुमका लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन और उनकी बेटी ने झामुमो और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पर जामताड़ा जिले के नाला के समीप जनसंपर्क के दौरान बेटी राज श्री और जय श्री पर हमला कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। वाकया बुधवार की शाम का बताया जाता है। उक्त आरोप सीता सोरेन और राजश्री सोरेन ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाया। राज श्री सोरेन ने कहा कि वह अपनी बहन जयश्री के साथ अपनी मां सीता सोरेन के लिए जनसंपर्क अभियान के तहत जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही थी तभी चाची कल्पना सोरेन की शह पर झामुमो के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हाथों में ईंट पत्थर लेकर उनपर हमला करने के लिए आगे बढ़े लेकिन उनकी मंशा को भांपते हुए वह अपने ड्राइवर को गाड़ी घुमाने को कहा और वहां से निकल पड़ी। इस दौरान भाजपा के नेता बाटुल झा अपने समर्थकों के साथ आए और उनलोगो का विरोध किया। राज श्री और श्रीमती सीता सोरेन ने कहा कि उनके पति ने जिस झामुमो को दिलोजान से मजबूत किया आज उसी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी ने गुंडों का सहारा लेकर घटिया राजनीति का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि जबसे वह भाजपा के कार्यकर्ता संस्कारी हैं यहां बड़े और छोटे को मान सम्मान मिलता है। झामुमो से नाता तोड़ने के बाद वह खुद महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटिया हरकतों से वह डरने वाली नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि मौके पर जामताड़ा एसपी भी पहुंच चुके थे अन्यथा उनकी बेटियां के साथ कुछ भी हो सकता था। उन्होंने कहा कि हमलावरों का नेतृत्व विधानसभा के स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो के बेटे कर रहे थे।उन्होंने कहा कि खुद की चाची अपने ही घर की बेटियों पर हमला कराने के लिए उतावली हो रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में घटिया राजनीति की हद पार चुकी कल्पना सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के चंद गुंडों से वह कतई डरने वाली नहीं है। यहां गुंडा राज है क्या अब गुंडा राज नही चलेगा। उन्होंने कहा जिस तरह एक एक करके भ्रष्टाचारी जेल के अंदर जा रहे हैं उससे तो ऐसा लगता है कि इन लोगों में जेल जाने की होड़ लगी है।इस मामले में वह मामला दर्ज कराएगी। सीता सोरेन ने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग के साथ भारत सरकार को भी अवगत कराएंगी। यहां बताते चलें कि दुमका लोकसभा चुनाव में अपनी मां सीता सोरेन की तीनों बेटियां दिन रात जनसंपर्क कर रही है ऐसे में इस तरह की घटना से झामुमो को परेशानी में डाल सकता है।