आजसू प्रतिनिधमंडल ने किया सिंहभूम कॉलेज का दौरा, समस्याओं की ली जानकारी

चांडिल : आजसू पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चांडिल के सिंहभूम कॉलेज का दौरा किया और कॉलेज के समस्याओं की जानकारी ली. प्रतिनिधमंडल में केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों के अलावा जिला कमेटी के पदाधिकारी व आजसू छात्र संघ के पदाधिकारी मौजूद थे. आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो व रविशंकर मौर्या के नेतृत्व में प्रतिनिधमंडल ने सिंहभूम कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात की. वहीं, कॉलेज भवन, शौचालय, पेयजल, पार्किंग, लाइब्रेरी इत्यादि का निरीक्षण किया. इस दौरान कॉलेज के प्रचार्य डीएन प्रसाद ने बताया कि कॉलेज में कुल सात हजार विद्यार्थी हैं, उसके अनुपात में भवन नहीं है. वहीं, पेयजल समस्या भी है. कॉलेज परिसर के समस्याओं का जायजा लेने के बाद आजसू नेता हरेलाल महतो ने प्राचार्य डीएन प्रसाद को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द आजसू पार्टी की बैठक आयोजित कर कॉलेज के समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. हरेलाल महतो ने बताया कि निजी स्तर से विद्यार्थियों के लिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे. साथ ही कॉलेज के अन्य समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस अवसर पर प्रोफेसर रविशंकर मौर्या ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एकमात्र डिग्री कॉलेज की दुर्दशा देख मन में पीड़ा होती हैं. यहां विद्यार्थियों के लिए वह सारी सुविधाएं नहीं है जो एक शैक्षणिक संस्थान में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसे महत्वपूर्ण संस्थाओं के रखरखाव के लिए ध्यान देना चाहिए, विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए

Share this News...