चांडिल : सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई चांडिल की बैठक सिंहभूम कॉलेज चांडिल परिसर में नगर सह मंत्री मृत्युंजय रूही दास की अध्यक्षता में हुई।बैठक में मुख्य रूप से अभाविप के छात्र नेता आकाश महतो,सजल कर्मकार व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नयन हालदार उपस्थित थे।बैठक में कॉलेज सम्बन्धित समस्याओं पर चर्चा की गई तथा आगामी 8 फरवरी को कॉलेज कमिटी गठित करने क़ा निर्णय लिया गया।बैठक के पश्चात अभाविप के नगर मंत्री मृत्युंजय रूही दास के नेतृत्व में कोल्हान विश्वविधालय के कुलपति महोदय के नाम पर एक ज्ञापन सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य डा एके पाण्डेय को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गयी है कि यूजी एवं पीजी सेमेस्टर वन में पुन नामांकन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन की सुविधा बहाल की जाए ताकि छात्रों का भविष्य अंधकारमय होने से बच जाए।इस मौके पर अभाविप के नगर सह मंत्री प्रकाश महतो,कार्यालय मंत्री प्रदीप दास,मीडिया प्रभारी अजय मंडल,सनातन गोराई,अमर नाथ कुंभकार,गौतम महतो,पूनम महतो, अनामिका महतो,पूर्णिमा गोस्वामी, विवेक वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।