सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य हुए सेवानिवृत्त, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने दी विदाई

सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य हुए सेवानिवृत्त, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने दी विदाई

चांडिल । शनिवार को सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार पांडेय सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर कॉलेज के दर्शनशास्त्र विषय के विभागाध्यक्ष संजय कुमार ने प्राचार्य को माला पहनाकर विदाई दी। इस दौरान यहां उपस्थित विद्यार्थियों के बीच प्राचार्य द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए विदाई समारोह को संबोधित किया। सेवानिवृत्त प्राचार्य डाo ए. के. पांडेय ने कहा कि प्रकृति का नियम है कि कोई भी इंसान किसी भी पद में अनाव्रत नहीं रह सकता। सभी को एक दिन सेवानिवृत्त होना ही हैं, उसी नियम के तहत कॉलेज के प्राचार्य से सेवानिवृत्त हो रहा हूँ। उन्होंने कहा कि कॉलेज के उत्थान के लिए जब भी कॉलेज प्रशासन को जरूरत पड़ेगी मैं हमेशा मार्गदर्शन करता रहूंगा। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के नॉन टीचिंग कर्मियों द्वारा प्राचार्य को बाबा बैधनाथ जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं, विभिन्न छात्र संगठन व छात्र संघ ने प्राचार्य को भावुकतापूर्ण विदाई दी। इस मौके पर प्रोo ए. के. गोराई, डा. राजेश कुमार, डा. राकेश कुमार, डा. धर्मेंद्र रजक, डा. करुणा पँजिया, छात्र नेता आकाश महतो, छात्र नेता निखिल महतो, छात्र संघ सचिव कैलाश प्रमाणिक, सजल कर्मकार, उत्तम चटर्जी, विभीषण मछुवा आदि मौजूद रहे।

Share this News...