, तलवार लगने से SHO घायल
नई दिल्ली 29 जनवरी
नरेला की तरफ से आए लोग किसानों के टेंट तक पहुंच गए और उनसे बॉर्डर खाली करने की मांग करने लगे। इन लोगों ने किसानों की जरूरत के सामान भी तोड़ दिए।
किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को बवाल हो गया। दोपहर करीब 1 बजे नरेला की तरफ से आए लोग धरनास्थल पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए किसानों से बॉर्डर खाली करने की मांग करने लगे। इनका कहना था कि किसान आंदोलन के चलते लोगों के कारोबार ठप हो रहे हैं। करीब 1.45 बजे ये लोग किसानों के टेंट तक पहुंच गए और उनकी जरूरत के सामान तोड़ दिए। इसके बाद किसानों और नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई। दोनों ओर से पथराव भी हुआ।
पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ते देख लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। तीन पक्षों की इस झड़प में कई लोग घायल हो गए। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटें लगी हैं। इनमें अलीपुर थाने के SHO भी शामिल हैं। उन पर किसी ने तलवार से हमला किया है।