तख्त श्री पटना साहिब के बुलावे पर मुखे व भगवान , बिल्ला पटना रवाना

जमशेदपुर 18 अक्टूबर संवाददाता : तख्त श्री हरमंदिर साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह के बुलावे पर जमशेदपुर से सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह और झारखंड से प्रतिनिधि बोर्ड के प्रधान गुरु चरण सिंह बिल्ला पटना के लिए प्रस्थान कर गए हैं। सभी अपनी अपनी टीम के साथ रवाना हुए हैं। मुखे की टीम में दलजीत सिंह , जसवीर सिंह तरसेम सिंह अमरजीत सिंह अंबे महेंद्र सिंह और शैलेंद्र की टीम में भगवान सिंह गुरमीत सिंह तोते और अन्य कमेटी के प्रधान शामिल है जबकि बिल्ला के साथ भी संगत गई हुई है मामला बिल्ला और मुखे के बीच चल रहा विवाद है जिस मुद्दे पर 20 अक्टूबर को बैठक होनी है वहीं दूसरी ओर सरदार शैलेंद्र सिंह गुट के द्वारा मुखे की प्रधानगी को लेकर तख्त के जत्थेदार के समक्ष विरोध किया जाएगा बैठक के बाद जो फैसला होगा उसका असर गुरु नानक देव जी के 8 नवंबर को होने वाले प्रकाश पर्व पर भी पड़ेगा। मालूम हो कि वर्ष उन्नीस में 9 नवंबर को सीतारामडेरा इलाके में गुरुचरण सिंह गोली चली थी इस मामले में गुरमुख सिंह और अमरजीत सिंह अंबे पर गुरु चरण की पत्नी के द्वारा साजिश के तहत गोली चलाने का मामला दर्ज कराया गया था इस मामले में दोनों जमानत पर छूटे हैं मामला न्यायालय में विचाराधीन है

Share this News...