डीसी से चिल्ड्रेन पार्क शिफ्ट करने व बिना सरकारी आदेश के पार्क खोलने की शिकायत
जमशेदपुर : सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में आज उस वक्त टिकट काउंटर को बंद कराते हुए गेट में ताला मार दिया गया, जब विधायक सरयू राय के गुट के लोगों को सरकारी आदेश न होने के बावजूद पार्क खुला रखने, चिल्ड्रेन पार्क को बिना प्रशासनिक सहमति के अन्यत्र शिफ्ट करने तथा पार्क में प्रवेश के एवज में टिकट के माध्यम से राशि लेने की जानकारी मिली. आज उक्त मंदिर परिसर में चंद्रगुप्त सिंह की अध्यक्षता में बैठक करने कार्यकर्ता पहुंचे थे. वहां उन्हें उपरोक्त दृश्य देखने को मिला, उसके बाद कोल्हान प्रभारी संजीव आचार्य के अन्य कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी. वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर चिल्ड्रेन पार्क शिफ्टिंग कार्य को हो-हंगामा करते हुए बंद करा दिया. उनका आरोप है कि चिल्ड्रेन पार्क का लगभग 80 प्रतिशत शिफ्टिंग कार्य हो चुका है, जबकि इसकी जानकारी न तो उपायुक्त और न ही जमशेदपुर अक्षेस को है. वहीं पार्क खोले जाने के सरकारी आदेश की कॉपी की मांग किये जाने पर भी वहां के कर्मचारी बेवश दिखे. पार्क में प्रवेश करने के एवज में लिये जा रहे पैसे की जांच की मांग पर उन्होंने गेट में ताला जड़ दिया. साथ ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी उपायुक्त तथा एसडीएम को दी गई. वहीं देर शाम सूर्य मंदिर कमिटी के रघुवर गुट के अध्यक्ष संजीव सिंह अपने समर्थकों के साथ सिदगोड़ा थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की. ज्ञात हो कि मंदिर परिसर को सार्वजनिक संपत्ति मानते हुए चंद्रगुप्त सिंह ने मंदिर कमिटी की नयी कमिटी का गठन किया है, जिसमें संरक्षक विधायक सरयू राय को शामिल किया गया है.