जमशेदपुर 11 दिसंबर संवाददाता आज देर रात सिदगोङा थाना अंतर्गत बागुनहातु रोड नंबर 5 क्रॉस रोड नंबर 7 निवासी जय सिंह साहू के घर पर हथियार से लैस अपराधियों के द्वारा धावा बोला गया। अपराधियों द्वारा काफी देर तक दरवाजा खटखटाया गया परिवार के लोगों के द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया जिसके कारण बदमाश भागने में सफल रहे कहा जा रहा है कि लूटपाट करने की योजना थी परिवार की सूझबूझ से घटना नहीं हो सकी परंतु परिवार के लोग सहमे हुए हैं। बताया जाता है की संजय सिंह साहू ने नया घर बनाया है जिसकी आज पूजा थी पूजा होने के बाद परिवार के लोग शिफ्ट किया है जिसके बाद देर रात में यह घटना हुई है घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और छानबीन कर रही है घटना की सूचना उन्होंने अपने मांनगो में रह रहे समधी गंगा साहू को दी है।