SI मोहन सिंह ने एक लाख घूस मांगा था,10 हज़ार पर उतर कर पैसे ले रहा था: ACB गिरफ्तारी

Jamshedpur,7 Sept: एंटी कुर्रेप्शन ब्यूरो ACB की एक टीम ने एमजीएम थाना के PSI मोहन सिंह को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. मोहन सिंह 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर हैं. ACB ने उन्हें उनके हिलब्यू स्थित आवास से दबोचा . जानकारी के मुताविक एमजीएम थाना के एसआई मोहन सिंह को विनोद गोप से मिली शिकायत के बाद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. एमजीएम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार ने बताया कि एसआई ने विनोद गोप से एक मामले में एक लाख रुपए की मांग की थी. इस मामले में मोहन सिंह अनुसंधानकर्ता थे. 10 हजार रुपए पर बात फाइनल हुई थी. विनोद गोप के खिलाफ जमींदार सिंह की शिकायत पर पैसे के लेन-देन के मामले में एक केस दर्ज किया गया था. उसी मामले को सलटाने के लिए यह सौदा किया जा रहा था. विनोद गोप ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने रिश्वत लेते मोहन सिंह को पकड़ा गया। आरोपी एसआई के डिमना चौक हिलब्यू कॉलोनी स्थित आवास की भी तलाशी की जा रही है. एसआई मोहन कुमार ने फोन कर आवेदक भिलाई पहाड़ी पोखारी निवासी विनोद गोप को बुलाया और बोला कि तुम्हारी शिकायत है । एसआई हजारीबाग के पुडारी का निवासी है। ACB उसे अपने साथ रांची ले गया ।

Share this News...