वैदिक मंत्रोचार के साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया श्रावणी मेले का उद्घाटन

दुमका ,
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मयूराक्षी कला मंच से राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2022 बासुकीनाथधाम का विधिवत रूप से बुधवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री बादल ने कहा कि बाबा की महिमा है कि देश ही नही विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं।श्रद्धालुओं का बाबा के प्रति आस्था है कि श्रद्धालु कहते हैं कि जब तक पाँव में शक्ति है तब तक बाबा के दरबार मे आऊँगा।
एक माह तक चलने वाले राजकीय श्रावणी मेला का सफल आयोजन हो सके इसके लिए स्थानीय लोगों का भी सहयोग आवश्यक है।2 वर्ष के बाद आयोजन होने से यह पूरी उम्मीद है कि इस वर्ष बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुचेंगे।
पूरे सावन कोई वीवीआईपी पूजा नहीं होगा इसकी घोषणा राज्य सरकार ने की है।स्थानीय लोगों के कमाई का जरिया भी यह मेला है।इस मेले के आयोजन हेतु लोग एक वर्ष इंतज़ार करते हैं।शिवभक्त को कठिनाई नहीं हो यह सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चहिए।श्रद्धालु कठिन यात्रा कर यहां पहुँचते हैं।
कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था की गयी है उसके लिए राज्य सरकार की तरफ से आभार प्रकट करता हूँ।वैसे पदाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी जो अन्य जिले के हैं तथा उनकी प्रतिनियुक्ति मेला में की गयी है उन्हें कठिनाई नहीं हो। मौके पर आयुक्त संथाल परगना प्रमण्डल ने कहा कि कोविड-19 के कारण पिछले 2 वर्षों से मेला का आयोजन नहीं हो सका था।लेकिन वर्ष 2022 में मेला का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जा रहा है।पूरे माह श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं होगी इस हेतु सभी तैयारियां कर ली गयी है।कहा कि
सभी की मनोकामनाएं बाबा फौजदारीनाथ पूर्ण करें मेरी यही कामना है।
मौके पर जिला परिषद की अध्यक्षा जोएस लिप्सी बेसरा ने
अपने संबोधन में जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि 2 साल इंतज़ार के बाद इस वर्ष एक माह तक चलने वाले राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है । उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले उन्हें कठिनाई नहीं हो यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।विश्वास है बाबा फौजदारी नाथ के दरबार मे आने वाले श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर जाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने अपने संबोधन ने कहा कि यह मेला अपने आप में कई तरह से महत्वपूर्ण है।यह भारत में संभव है कि लोग लगभग 150 किमी की पैदल यात्रा कर बाबा तक पहुँचते हैं।भक्तों की आस्था इस मेले को खास बनाती है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि श्रद्धलुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गयी है।श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सकेंगे।कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सभी तैयारियां कर ली गयी है।जगह जगह पर पदाधिकारियों तथा पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
इस अवसर पर डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल,पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा,उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी,जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी,पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा,पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री संजय झा सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Share this News...