= ग्रामीण पत्रकार स्व सुनील सिंह, संजय शौर्य और प्रदीप गोप को भी किया गया याद
जमशेदपुर के वरिष्ठ पत्रकार रह चुके दिवंगत रतन जोशी, सुनील सिंह, जादूगोड़ा के दिवंगत पत्रकार संजय शौर्य और डुमरिया के दिवंगत पत्रकार प्रदीप गोप को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि दी गई. इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में किया गया। शोक सभा में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, प्रेस क्लब के संरक्षक ब्रजभूषण सिंह, जयप्रकाश राय, एस एन दूबे, अजय शंकर, देवाशीष चटर्जी, प्रेस क्लब संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, महासचिव मानव केडिया, नितेश धुत, किशोर गोलछा अनिल मोदी ने भी दिवंगतों की स्मृति में अपने विचार रखे। आयोजन में चैंबर के पवन शर्मा के अलावा शहरी और की ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार मौजुद रहे. प्रेस क्लब के महासचिव अंजनी पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन किया। सभा में दिवंगत पत्रकारों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
वक्ताओं ने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता से शुरुआत करने वाले रतन जोशी एक पत्रकार के साथ साथ एक शिक्षक, संगठक और समाजसेवी भी थे. उन्होंने शहर के आम खास के साथ कई छोटे बड़े उद्यमियों को भी पढ़ाया था. बीते कुछ पांच वर्षो से वे बीमार चल रहे थे बावजूद इसके वे अखबारों के लिए लिखते रहे थे. 12 जनवरी की रात 10 बजे उनका निधन हुआ.वहीं सुनील सिंह की भी तबियत कई माह से खराब चल रही थी। अपने पैतृक गांव में उन्होंने अंतिम सांसे लीl पुषांजलि अर्पित करने वालो में अनीस खान, जयेश ठक्कर,सुशील अग्रवाल, नानक सिंह, त्रिलोचन सिंह, वीरेंद्र सिंह, राकेश मिश्रा, रोहित सिंह, विनय पूर्ति,अजय महतो, मनोज सिंह, मनोज सिंह कशिश, भोला प्रसाद, अकबर, इम्तियाज, जावेद, भैरव महाराज राजेश सिंह, आनंद राव, रंजन गुप्ता, आलोक रंजन, अरविंद, जाहिद, वकीलुद्दीन, रत्नेश, अभिजीत, अरविंद शर्मा, प्रभजन, मो रफीक, राजमणि सिंह, राजू कुमार, सद्दाम, प्रसंजीत, रोहित सिंह प्रतीक आदि शामिल थे।