10 नम्बर बस्ती झूला मैदान स्थित सामुदायिक भवन में आज शोभा सहाय ट्रस्ट द्वारा बच्चों,बुजुर्गो और महिलाओं के बीच नेत्र जांच का शिविर लगाया गया,साथ ही डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई. कुल 189 महिला और पुरुषों की नेत्र जांच की गई और डॉक्टरों द्वारा दवाइयां दी गई और भविष्य में उन सभी जांचकर्ताओं के ऑपरेशन कर उनके मोतियाबिंद,लेंस के आलावे चश्मा भी देने का संकल्प ट्रस्ट ने लिया है .ट्रस्ट की महासचिव खुशुब ने बताया कि बहुत खुशी मिलती है जब इन बुजुर्गो के चेहरे पर खुशी दिखती है और आज की तारीख में उनके जीवन मे इससे बेहतर खुशी नही हो सकती है खुशबू ने बताया कि हम सभी ने अपने माँ स्वर्गीय शोभा सहाय के उन विचारों को जिंदा करने का प्रयास करते है जो सदैव समाज हित मे रहे और साथ ही ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार सहाय ने बताया कि ट्रस्ट सदैव असहायो की मदद करती है और करती रहेगी|कार्यक्रम में बतौर उद्घाघाटनकर्ता और मुख्य अतिथि के रूप में इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव, और विशिष्ट अतिथि के रूप में जयप्रकाश राय,रजनीश सिंह, मिथलेश श्रीवास्तव,अप्पू तिवारी, दिनेश गौड़,जुगनू वर्मा,मुन्ना जी,पहलाद लोहार मौजूद रहे,सभी अतिथियों ने शोभा सहाय ट्रस्ट के कार्यो की सराहना करते हुए हर सम्भव सहयोग करने की बात कही ताकि इस शहर ही नही पूरे झारखण्ड में भी उन विचारों को जिंदा किया जा सके ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार सहाय,महासचिव खुशबू कुमारी,मुन्ना मिश्रा,नितेश सहाय,विकेश सहाय,सोनम श्रीवास्तव,कालीचरण,ममता सिंह,अन्य सदस्य शामिल रहे!