गुरुदेव शिवेंदु लाहिड़ी की मंगल स्मृति में रक्तदान शिविर एवं दरिद्र नारायण भोज

जमशेदपुर 31 दिसंबर देश के महान गृहस्थ योगी और आधुनिक काल में क्रियायोग के जनक लाहिड़ी महाशय के प्रपौत्र एवं सद्गुरु शिवेंदु लाहिड़ी की मंगल स्मृति में सत्यलोक क्रियायोग परिवार, जमशेदपुर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन, प्रेमनगर, लक्ष्मीनगर, जमशेदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसमें युवकों एवं महिलाओं की भागीदारी भी बहुत अच्छी थी । कुल 103 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। रक्त संग्रह का कार्य एम जी एम के द्वारा किया गया और समस्त युनिट सरकारी अस्पताल को दिया गया ताकि वहां के निर्धन रोगियों को उसका लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त भारत सेवाश्रम संघ कुष्टाश्रम के रोगियों को आज तीनों वक्त का भोजन कराया गया। कार्यक्रम में उपेंद्र कुमार, मनोज कुमार, संतोष पांडे, बबन कुमार, किशोर यादव, बबलू शाही, सूचित कुमार, सोनू कुमार, अंकित मिश्र, अनंत त्रिपाठी, तारकेश्वर राव, रत्नेश मिश्रा, आलोक कुमार, संजय मिश्रा, असीम दत्ता, गौतम नंदी, सुनील कुमार, जयप्रकाश राय, मिथिलेश चौधरी, कामाख्या प्रसाद, अनिरुद्ध त्रिपाठी आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में सत्यलोक क्रियायोग परिवार की महिलाएं एवं अन्य सदस्य भी शामिल हुए।

Share this News...