शिव बारात की झांकी और आतिशबाजी पर जारी रहेगा प्रतिबंध
दुमका , बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित प्रशासनिक सभाकक्ष में शुक्रवार को दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व स्थानीय पंडा-पुरोहितों की बैठक हुई।बैठक में बासुकीनाथ में महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर कई अहम प्रस्ताव लिए गए। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए महाशिवरात्रि का आयोजन भी सादगी ढंग से किया जाए। इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए। कहा कि पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी शिव बरात की झांकी और आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया कि कोविड-19 से बचाव को लेकर गाइडलाइन का अनुपालन के साथ मास्क की अनिवार्यता पूर्ण रूप से मंदिर प्रांगण में लागू रहेगी। एक मार्च को महाशिवरात्रि के सफल आयोजन को लेकर मंदिर प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन समन्वय बनाकर काम करें। बैठक में एसडीपीओ उमेश ङ्क्षसह एवं जरमुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना थाना प्रभारी दयानंद साह ने विधि व्यवस्था व प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी।
बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा ने कहा कि श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक जलार्पण की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर बासुकीनाथधाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा ने श्रद्धालुओं के सुविधार्थ महाशिवरात्रि से लेकर फाल्गुन पूर्णिमा तक गर्भगृह में लगने वाले बाबा के पलंग को पूजन अवधि के दौरान चैन के माध्यम से गर्भगृह में ऊपर शिफ्ट करने एवं रात्रि में शृंगार पूजन के उपरांत पुन: यथावत उनके स्थान पर रखने का प्रस्ताव रखा। सभा के महामंत्री संजय झा ने जिला प्रशासन के द्वारा सादगीपूर्ण व परंपरागत तरीके से महाशिवरात्रि की व्यवस्था का स्वागत किया एवं इस वर्ष भोलेनाथ के विवाह में सवारी के लिए गजराज के अनुपलब्धता को लेकर रथ के माध्यम से शिव बारात निकालने एवं बासुकीनाथ नंदी चौक से लेकर मंदिर के चारों सड़क के बीचोंबीच और सुंदर पुष्प के पौधे लगाने का प्रस्ताव रखा। इस पर उपायुक्त ने समुचित पहल किए जाने का भरोसा दिया। स्थानीय ग्रामीण बैद्यनाथ पांडेय ने बाबा बासुकीनाथ के वेबसाइट को सक्रिय करने का सुझाव दिया। कुंदन झा ने महाशिवरात्रि के उपरांत पूरे नगर में प्रसाद वितरण कराए जाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर उपायुक्त ने मंदिर प्रबंधन को महाशिवरात्रि के उपरांत पूरे नगर में होम डिलीवरी के माध्यम से प्रसाद वितरण व्यवस्था करने की व्यवस्था तय करने को कहा। पुरोहित ऋषिकेश पांडेय ने पुष्प सज्जा के अलावा थ्री-डी लाइङ्क्षटग एवं लाइव प्रसारण कराए जाने की बात कही। इस पर उपायुक्त ने 28 फरवरी से लेकर दो मार्च तक महाशिवरात्रि से जुड़े प्रत्येक विधि-विधान को आनलाइन प्रसारित कराए जाने का भरोसा दिया। बैठक में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, बासुकीनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी, महामंत्री संजय झा, कुंदन पत्रलेख, कुंदन झा, जितेंद्र झा, राजेश झा, सारंग बाबा, ऋषिकेश पांडेय व पंडा समाज के सदस्यों सहित कई अन्य ने भी अपनी बातें रखी एवं आवश्यक सुझाव दिए।
परंपरानुसार होगा शिव-विवाह : बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी सह बासुकीनाथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा ने कहा कि पिछले वर्ष की ही भांति इस वर्ष भी बनारस से शहनाई वादक मो.काजिम उर्फ गाजीम हुसैन एवं उनके शागिर्दों के द्वारा शिव-विवाह एवं मर्याद की रस्म पर शहनाई की धुन छेड़ी जाएगी। इसके अलावे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया कि सादगीपूर्ण तरीके से शिव-विवाह सम्पन्न होगी।
बासुकीनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा करेगी हरसंभव मदद: मनोज पंडा
बासुकीनाथ , पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा गुडूस ने कहा कि मेला के सफल संचालन में सभा की और से प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन को हर संभव मदद किया जाएगा।
बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय
– पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का बजट यथावत रखा गया।
– शिव बारात की झांकी और आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगा।
-निकास द्वार से यात्रियों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
-श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने के लिए संस्कार मंडप का होगा उपयोग।
– शिव बरात चढ़ौल पर मंदिर से परंपरागत तरीके से पूर्व के निर्धारित रुट से निकलेगी।
– मेला क्षेत्र में फायर ब्रिगेड,एंबुलेंस, चिकित्सक दल, पोलियो बूथ पर रहेंगे उपलब्ध।
– परंपरानुसार विवाह के एक दिन पूर्व गरीबों के बीच धोती, गमछा एवं साड़ी का होगा वितरण।
-महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व साधु-संतों व धरनार्थियों के बीच सदाव्रत का वितरण।