झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद : outsource co. के 131 प्रशिक्षकों को हटाने की नोटिस, व्यावसायिक पाठ्यक्रम राम भरोसे

Dumka,6 June: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद एवं आउट सोर्स कंपनी क्वेस कॉर्प लिमिटेड के बीच व्यापारिक झगड़े में 131 व्यावसायिक प्रशिक्षकों के बेरोजगार होने और शिक्षण कार्य प्रभावित होने की स्थित बन गयी है। ठेकेदार कंपनी क्वेस कॉर्प लिमिटेड द्वारा इन प्रशिक्षकों को 30 जून 2021 को अंतिम कार्य दिवस का नोटिस थमा दिया गया है जिस पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की मौन सहमति प्रतीत होती है । झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस पर कोई भी दिशानिर्देश अभी तक जारी नहीं किया है कि 1 जुलाई 2021 से इन 131 प्रशिक्षकों का भविष्य क्या होगा। साथ ही लाखों बच्चों जिन्होंने व्यावसायिक पाठ्यक्रम को अतिरिक्त विषय अथवा वैकल्पिक विषय के रूप में, 9वीं 10वीं ,11वीं, तथा 12वीं में चुना है ,उनका भविष्य भी दांव पर लग गया है । इन आउट सोर्स कंपनियों के आने तथा जाने से स्कूल के प्रधानाचार्य एवं विद्यार्थियों में इन विषयों के प्रति हीन भावना उत्पन्न होती जा रही है । उन लोगों को लगता है कि जिन विषयों को पढ़ाने वाले का भविष्य झारखंड राज्य में सुरक्षित नहीं है उन विषयों को पढ़ने से छात्रों का भविष्य कैसे सुरक्षित हो सकता है। इन 131 प्रशिक्षको ने राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगायी है । एक तो लाक डाउन और उस पर नौकरी जाने का भय इन प्रशिक्षकों के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है ।

Share this News...