शास्त्रीनगर हिंसा: ताबड़ तोड़ गिरफ्तारियां, अभय सिंह तड़के उठाए गए, दूसरे पक्ष से 35 से अधिक पकड़ाए

Jamshedpur,10 Apr: कदमा शास्त्रीनगर में शनिवार से चल रहे दो समुदाय के विवाद के बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज सुबह भाजपा नेता और ठाकुर धुरंधर सिंह प्यारा सिंह अखाड़ा समिति के संरक्षक अभय सिंह को हिरासत में ले लिया. पुलिस काशीडीह स्थित आवास से उन्हें हिरासत में लेकर बिस्टुपुर थाना ले आयी.
अभय सिंह को हिरासत में लेकर बिस्टुपुर थाना में रखने की सूचना मिलते ही विधायक सरयू राय थाना पहुंचे और अभय सिंह से मिले. उन्होंने थाना प्रभारी अंजनी सिंह को फ़ोन कर थाना बुलाया और जानकारी ली. सरयू राय ने अभय सिंह से हालचाल लिया तथा टूथ ब्रश आदि मंगवाया व नाश्ता का प्रबंध कराया. काफी देर तक सरयू थाना में बैठे रहे . तबतक गिने चुने भाजपाई ही थाना पहुँचे थे. यह बात लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि कि एक और भाजपा बूथ लेवल में कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने के लिए कहती है, लेकिन पार्टी के एक नेता को पुलिस हिरासत में लेती है तब कोई बड़ा नेता थाना भी नहीं पहुंचता. इस बारे में पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है ,लेकिन माना जा रहा है कि गत वर्ष दुर्गापूजा के दौरान भोग वितरण मामले में धारा 353 के तहत दर्ज मामले में उन्हें हिरासत में लिया है. हलांकि कुछ दिन पूर्व भी रामनवमी विसर्जन के दौरान भी अभय सिंह की तकरार प्रशासन के साथ हुई थी.

जिला अध्यक्ष गुंजन सहित कई लोग मिले अभय से

थाना से सरयू राय के निकलने के बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव सहित अन्य पहुँचे. थोड़ी देर बात पुलिस ने गुंजन व अन्य को अभय से मिलने की इजाज़त दी, लेकिन मोबाइल ले जाने की अनुमति किसी को नही थी. गुंजन यादव का कहना था कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष से अभय सिंह की बात करानी है, इसलिए उन्हें फ़ोन अंदर ले जाने दिया जाए जिसे पुलिस ने अनसुना कर दिया.

दूसरे पक्ष से 35 से अधिक गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल की हिंसा में लिप्त होने के आरोप में मुस्लिम पक्ष से 35 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

Share this News...