कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है?6 महिला सांसदों के साथ शशि थरूर ने साझा की फोटो,कहीं यह बात

New Delhi 29 nov
6 महिला सांसदों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक तस्वीर साझा की है। शशि थरूर ने इस फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। फोटो संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन का है। फोटो के साथ शशि थरूर ने लिखा कि कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह मेरे छह साथी सांसदों के साथ। शशि थरूर के साथ जिन महिला सांसदों की फोटो है उनमें कांग्रेस की परनीतकौर और जोथिमनी, तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, एनसीपी की सुप्रिया सुले और डीएमके सांसद थमिज़ाची थंगापांडियन मौजूद हैं।
हालांकि अब लोग शशि थरूर की खिंचाई करने लगे हैं। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया और कुछ लोगों ने उन पर लिंग के आधार पर भेदभाव की भावना रखने का आरोप लगाया। हालांकि विवाद बढ़ने पर शशि थरूर ने लिखा कि पूरी सेल्फी (महिला सांसदों की पहल पर) बड़े अच्छे माहौल में लिया गया और उन्होंने ही मुझे उसी भावना से ट्वीट करने के लिए कहा था। मुझे खेद है कि कुछ लोगों को बुरा लगा, लेकिन मैं कार्यस्थल पर मेल-मिलाप के प्रदर्शन में शामिल होकर खुश था। बस इतनी सी बात है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘आप इन्हें आकर्षण की वस्तु के तौर पर पेश करके संसद एवं राजनीतिक में इन महिला सांसदों के योगदान को कमतर कर रहे हैं। संसद में महिलाओं को वस्तु की तरह पेश करना बंद करिए।’’ वकील करुणा नंदी और कुछ अन्य लोगों ने भी थरूर की आलोचना की। इसके बाद थरूर ने कहा, ‘‘यह सेल्फी महिला सांसदों की पहल थी जो अच्छे मिजाज में ली गई थी और इन महिला सांसदों ने इसी भावना के साथ इस तस्वीर को ट्वीट करने के लिए कहा था।’’ तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और कुछ लोगों ने थरूर का बचाव भी किया।

Share this News...