शांति समिति की बैठक में ही अशांति, दोनो गुटों के लोगों को ले गई पुलिस

उत्कल एसोशिएशन में आज हुई केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक मारपीट की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार आशुतोष ंिसंह और अरुण सिंह के बीच बैठक में किसी बात को लेकर तनातनी हो गई। इसके बाद पुलिस आशुतोष सिंह और अरुण सिंह को साकची थाना लेकर आई है। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। आशुतोष सिंह पक्ष का कहना है कि अरुण सिंह बैठक में कुछ बाहरी लोगों को लेकर आए थे और हंगामा करने लगे। पिछले एजीएम में सी एन बनर्जी बीच में ही उठकर चले गए थे। तबसे adokak कमिटी चल रही है। आशुतोष पक्ष का आरोप है कि ये लोग इलेक्शन नहीं होने देना चाहते हैं।
अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक वयान में कहा है कि केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के महासचिव रामबाबू सिंह के द्वारा असंवैधानिक तरीके से आज एक बैठक रखी गई है जो सरासर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के बाइलॉज का उल्लंघन है इनके विरुद्ध केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति का लाखों लाख रुपए गबन करने का भी आरोप है एवं शहर में अमन चैन एवं शांति कायम एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने में उनकी भूमिका नाकामयाब रहती है यह बराबर कहते हैं कि ना खाता ना बही जो रामबाबू कहे वही सही इसलिए जिला प्रशासन से अपील है की रामबाबू सिंह द्वारा गैर संवैधानिक बैठक करने से रोका जाए एवं केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति का अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में समिति का लेखा-जोखा एवं चुनाव संपन्न करवाया जाए।

Share this News...