शकील आजमी किडनी के साथ दिमागी रुप से पूरी तरह अस्वस्थ
हिदायत खान ने प्रशासन से सहयोग का किया अनुरोध
Jamshedpur 22 june : हिदायतुल्लाह खान ने अपने कार्यालय सहायक और पूर्व में पत्रकार रहे शकील आजमी की खराब मानसिक स्थिति के मद्देनजर उसके इलाज में सहयोग करने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया है. झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष के नाते उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी और अन्य पदाधिकारियों तथा पत्रकार संघों को एक पत्र लिखकर कहा है कि वे शकील आजमी के इलाज में सारा खर्च उठाने को तैयार हैं, लेकिन उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे अस्पताल जाना नहीं चाहते और इस क्रम में वे उल्टे मुझे ही गाली-गलौज करने लगे हैं.
Shakil azami ke whatsapp DP se liya gya photo
हिदायत ने कहा है कि उनके परिजन उनकी मानसिक स्थिति को देखते हुए उनकी देखभाल करने को तैयार नहीं है. उनके परिवार का कोई एक सदस्य उनके साथ रहे तो देखभाल हो सकती है. लेकिन उनकी खराब मानसिक स्थिति को देखते हुए कोई भी परिजन उनके साथ नहीं रहना चाहता है. शकील आजमी को वे गौरीशंकर रोड स्थित अपने एचके टावर्स के ही ग्राउंड फ्लोर में बने गेस्ट रुम में रखते हैं और उनके इलाज की व्यवस्था भी कराते हैं. इनदिनों वे बहुत आक्रामक हो गये हैं.इधर तो वे पुलिस, प्रशासन आदि को संदेश भेज कर हिदायत खान से रक्षा करने की गुहार लगाने लगते हैं और जब पुलिस आती है तब सचाई कुछ और देखती है। किडनी की बीमारी के चलते उनका इलाज आदित्यपुर स्थित एक नर्सिंग होम में डा. सुजीत कुमार के सलाह पर हो रहा था. फिर उन्हें मेदांता अस्पताल रांची ले जाया गया. अस्पताल में वे मानसिक रोगी की तरह व्यवहार करते हैं जिसकारण अस्पताल कर्मी भी इलाज करने से इंकार कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि अत्याधिक नशे के कारण उनकी मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इनदिनों मैं परिवार के साथ कोलकाता आया हुआ हूं लेकिन जमशेदपुर में वे उत्पात मचाये हुए हैं. उनके भोजन से लेकर दवा व इलाज का सारा खर्च वे उठाते हैं जबकि आयुष्मान कार्ड के आधार पर डायलिसिस का खर्च सरकार उठाती है. श्री खान ने उनके मानसिक उपचार हेतु प्रशासन से सहयोग करने का अनुरोध किया है और कहा है कि आजमी को मनोरोग अस्पताल तक भर्ती कराने में सिर्फ प्रशासन उनकी मदद कर दे।