36 वें नेशनल गेम्स , गुजरात – 22 की शुरुआत हो चुकी है। देश के इस सब से बड़े खेल आयोजन का होस्ट ब्रॉडकास्टर है आकाशवाणी। इस खेल महाकुम्भ का रेडियो प्रसारण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। गुजरात के 6 स्थानों अहमदाबाद, गांधी नगर, सूरत, राजकोट, वडोदरा और भावनगर में होने वाली स्पर्धाओं की लाइव कमेंट्रीज़, रिपोर्टिंग, और हर घंटे अप्डेट्स , दिन भर के खेलों के मुख्य आकर्षण, पर विशेष कार्यक्रम रोज़ाना रात दस बजे से प्रसारित होगा। आकाशवाणी जमशेदपुर के वरिष्ठ उद्घोषक और अंतरराष्ट्रीय खेल कमेंटेटर शाहिद अनवर को इस राष्ट्रीय प्रसारण के लिए टीम में शामिल किया गया है। शाहिद अनवर राजकोट में होने वाली स्पर्धाओं की कवरेज और रिपोर्टिंग करें गे। 33 वें राष्ट्रीय खेल गुवाहाटी, 34 वें झारखंड, 35 वें तिरुअनन्तपुरम में भी शाहिद अनवर रिपोर्टिंग , कमेंट्री, और कवरेज कर चुके हैं। लगभग 20 से ज़्यादा विश्व स्तरीय खेल स्पर्धाओं की कवरेज और रिपोर्टिंग कर चुके शाहिद अनवर इसे बड़ा अवसर मान रहे हैं और चैलेजिंग भी। आकशवाणी जमशेदपुर के अधिकारियों ने बधाई दी है और शुभकामनाएं भी और कहा है कि ये इस केंद्र के लिए गौरव की बात है।