Jamshedpur,13 Apr: मानगो में पानी और बिजली से परेशान लोगों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। कल रात बिजली से थके हारे लोग रात्रि 12:00 बजे भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे । लोगो ने बताया घर में लाइन नहीं है गर्मी के कारण बच्चे सो नहीं पा रहे हैं ,उनका कोई फोन रिसीव नहीं कर रहा है । बिजली के बाद पानी कोढ़ में खाज बन गया।मानगो संकोसाई रोड नंबर 5 के गुडरूबासा में पंद्रह दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने अपनी परेशानी भाजपा नेता विकास सिंह को बताया पंद्रह दिनों से मोहल्ले में एक बूंद भी पानी की सप्लाई नहीं हुई है । बूंद बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं । कई बार पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय में स्थानीय लोगों ने शिकायत की पर इनकी कोई नहीं सुन रहा है। यह ऐसा स्थान है जहां ना ही कोई नाला या नदी है गली पतला रहने के कारण टैंकर से भी पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है । लोग कामकाज छोड़कर दिनभर पानी ढोने में ही व्यस्त है। बिजली कार्यालय में धरना के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, मनोज शर्मा, संदीप शर्मा, महेश प्रसाद, सचिन कुमार ,शिव साहू ,हरिओम प्रसाद, संजय सिंह, सुजय चक्रवर्ती, विनय गुप्ता मुख्य रूप से शामिल हुए ।
विकास सिंह ने कहा कि स्थिति सामान्य नहीं हुई और लोगों को पानी की सप्लाई जल्द आरंभ नहीं होगी तो स्थानीय लोगों के साथ बाल्टी,डेगची तसला लेकर उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा ।