Seraikella Kharsawan: 15 अगस्त से आरंभ हुआ नशा विरोधी जागरुकता अभियान

Seraikella,17 Aug: seraikella Kharsawan जिला में प्रशासन और पुलिस ने नशा उन्मूलन अभियान की शुरुआत की जिसका आगाज स्वतंत्रता दिवस पर किया गया. प्रथम चरण में 15 अगस्त से 14 सितंबर से नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम किया जाएगा.

उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं आरक्षी अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने जिला वासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया है. जिले में विभिन्न नशीले पदार्थों की बिक्री का धंधा हो रहा है जिसे बंद कराने के लिए पुलिस ने बड़ी योजना तैयार की है. पहले चरण में लोगों को जागरूक कर ऐसे धंधों के खिलाफ खुल कर सामने का यह एक माह का प्रयास होगा जिसके बाद पुलिस उन धंधे बाजों की कमर तोड़ने के सभी कानूनी उपाय करेगी.

Share this News...