Seraikela: कोर्ट व बार भवन में जल जमाव की समस्या, बिल्डिंग डिवीज़न की सुस्ती पर बार प्रतिनिधिमंडल मिला DC से

Seraikela,15 July : आज Dist.Bar Association, Seraikella के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त अरवा राजकमल से मिलकर ज्ञापन दिया और जिला कोर्ट भवन एवं बार भवन में हल्की बारिश के बाद होने वाले जल जमाव और उससे जुड़ी इन भवनों की सुरक्षा पर खतरे की अनदेखी की बात उठायी। ओमप्रकाश, अधिवक्ता एवं सदस्य, निगरानी, सरायकेला जिला बार एसोसिएशन ने बताया कि उपायुक्त को जानकारी दी गई कि आज तक भवन निर्माण विभाग का कोई इंजीनियर कोर्ट कैम्पस के अन्दर नही गए , न ही माननीय प्रधान न्यायाधीश एवं न ही बार एसोसिएशन से मिला, फिर समस्या जाने बिना भवनों के परिसर में जल जमाव जे निदान की समस्या के लिये कार्य का कोई एस्टीमेट कैसे बना सकते हैं ॽ उपायुक्त ने तत्काल ही भवन निर्माण विभाग को आज ही कोर्ट जाकर जज साहब एवं बार एसोसिएशन सरायकेला से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत होने का निर्देश दिया। तब भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कोर्ट पहुंचे और प्रधान डी जे से मिले । कार्यपालक अभियंता ने बार को सूचित किया कि बेहतरी के लिए शनिवार को विभाग अपने कन्सलटेन्ट को बुला रहा है जो हम लोगों के साथ कोर्ट जाकर P.D.J. एवं बार एसोसिएशन से मिलकर पूरी तरह समस्या से अवगत होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ओम प्रकाश ने कहा सरायकेला जिला बार एसोसिएशन हर हाल में इस Water logging की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन को सहयोग के लिए संकल्पित हैं। गत 15 जून की रात में वर्षा के बाद पूरा परिसर जल से भर गया । बार भवन में पानी घुस गया। इन भवनों की नीवं पानी मे डूबे रहने के कारण उनके ढहने का खतरा बन गया है जिसे अतिरेक नहीं समझना चाहिए।

Share this News...